फर्जी कागजपत्र तैयार कर चोरी के वाहन बेचने वाला गिरफ्तार

अमरावती /दि.19– फर्जी कागजपत्र तैयार कर चोरी का वाहन बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक ऑटो रिक्शा जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम म्हाडा कालोनी निवासी सागर सतीश मिश्रा (32) है.
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ माह पूर्व खोलापुरी गेट पुलिस ने एक ऑटो चालक को ऑटो के साथ कब्जे में लेकर ऑटो रिक्शा के कागजपत्र मांगे, तब संबंधित ऑटो रिक्शा चोरी का रहने का पता चला. ऑटो रिक्शा चालक ने सागर मिश्रा से ऑटो रिक्शा खरीदने की बात बतायी थी. तब से पुलिस उसकी तलाश में थी. लेकिन सागर फरार था. सागर पर चोरी के 17 से 18 मामले के अलावा लूटपाट, वाहन चोरी जैसे संगीन अपराध खोलापुरी गेट और राजापेठ थाने में दर्ज है. साथ ही उसे 2019 में दो साल के लिए जिले से तडीपार भी किया गया था. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी. सोमवार को सागर घर पर रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने ऑटो रिक्शा चोरी की कबूली दी और ऑटो रिक्शा के कागजपत्र व आरसी नागपुर आरटीओ से बनाने की बात कही. उसे न्यायालय ने 21 मार्च तक पुलिस रिमांड पर रखने के निर्देश दिये है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सहायक आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन में थानेदार गौतम पातारे, होलकर के नेतृत्व में फौजदार वैभव वंजारे, अनिता हुलावले, जवान प्रवीण खैरकर, राम लोखंडे, देवेंद्र कोठेकर, मंगेश भेलाये, इरफान, अमोल नकाशे, प्रवीण परडखे ने यह कार्रवाई की.