250 ग्राम सोना चुराने वाले को चलती ट्रेन में पकडा
अमरावती/दि.30 – जलगांव में एक सराफा व्यवसायी का 200 ग्राम सोना लेकर भाग निकलने वाले आरोपी को रेल्वे सुरक्षा दल के पथक ने चलती रेलगाडी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पकडे गये आरोपी का नाम अमीरुल हसन शेख (32) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक अमीरुल हसन शेख जलगांव में वर्मा नामक सराफा व्यापारी के पास काम किया करता था और उसने मौका पाकर 250 ग्राम सोना चुरा लिया. जिसके बाद वह हावडा मुंबई मेल से भाग निकला, ऐसी सूचना जलगांव पुलिस ने अलग-अलग पुलिस थानों सहित रेल्वे पुलिस को भी दी. जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे सुरक्षा दल के सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य की ओर से कंट्रोल रुम के जरिए सूचना मिलते ही आरपीएफ क्राइम ब्रांच के निरीक्षक नंद बहाद्दुर, गोंदिया के क्राइम ब्रांच निरीक्षक अनिल पाटिल, गोंदिया आरपीएफ के उपनिरीक्षक टेंभ्रूणीकर ने अपनी टीम के साथ आरोपी को पकडने हेतु जाल बिछाया और मुंबई हावडा मेल आज जैसे ही तुमसर रोड स्टेशन पर पहुंची, तो कोच नंबर-1 में बैठे अमिरुल हसन शेख को आरटीओ के पथक ने पकड लिया. जिसके पास बरामद की गई बैग में से 98 ग्राम सोना जब्त किया गया. जिसकी कीमत 6 लाख 45 हजार रुपए बताई गई है, इस कार्रवाई के उपरान्त इसकी जानकारी जलगांव पुलिस को दी गई और जलगांव पुलिस का दल पहुंचने के बाद आरोपी को उनके स्वाधिन किया जाएगा.