अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डीपी से ऑईल व केबल चुरानेवाला धरा गया

चोरी का माल खरीदनेवाले को भी पकडा

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि. 20 – विगत कुछ समय से अमरावती जिले के ग्रामीण इलाको में विद्युत रोहित्र यानी इलेक्ट्रीक डीपी में से ऑईल तथा केबल तार चुराए जाने की घटनाएं बडे पैमाने पर बढ रही है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं की जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के दल ने अब्दुल इद्रीस अब्दुल शहीद (मूर्तिजापुर) नामक चोर सहित चोरी का माल खरीदनेवाले मो. सलीम मो. हमीद (ताजनगर, अमरावती) नामक कबाड व्यवसायी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. दोनों आरोपियों के पास से करीब 86 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक डीपी से ऑईल व केबल वायर चुराए जाने के मामलों की जांच करते हुए ग्रामीण एलसीबी के दल ने मूर्तिजापुर से अपनी रकम का भुगतान लेने हेतु मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 30/बीआर-6757 पर सवार होकर अमरावती पहुंचे अ. इद्रीस अ. शाहीद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने लोणी, नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेलवे, तिवसा व कुर्‍हा परिसर स्थित विद्युत रोहित्र से इलेक्ट्रीक ऑईल व केबल वायर चुराए जाने को लेकर कबूली दी. साथ ही बताया कि, वह चोरी का माल अमरावती के ताजनगर परिसर में रहनेवाले मो. सलीम मो. हमीद को बेचता था. ऐसे में एलसीबी के दल ने ताजनगर पहुंचकर मो. सलीम के घर की तलाशी ली तो वहां 25 लीटर डीपी ऑईल व 850 फीट लंबा केबल वायर बरामद हुआ. ऐसे में एलसीबी के दल ने दोनों आरोपियों को चोरी के माल व दुपहिया सहित अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए लोणी पुलिस के हवाले कर दिया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई नितिन इंगोले, पोहेकां सुनील महात्मे, सैयद अजमत, सुधीर बावने, नीलेश डांगरे, चेतन दुबे, चालक पोहेकां हर्षद घुसे व सुरेश पवार तथा ग्रामीण साईबर सेल के पोहेकां सागर धापड व शिवा शिरसाठ द्वारा की गई.

Back to top button