अमरावती

देशी कट्टा लेकर जाने वाला गिरफ्तार

गणवाडी रोड गुुरुव्दारा के पास की कार्रवाई

मलकापुर/ दि.7 – देशी कट्टा लेकर गणवाडी गांव की ओर जाने वाले दो भाईयों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से देशी कट्टा और फायर किया हुआ कारतुस समेत 48 हजार 600 रुपयों का माल बरामद हुआ. यह कार्रवाई थानेदार अशोक रत्नपारखी के दल ने की. जबकि दूसरा भाई भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस ने गणवाडी रोड गुरुव्दारा के पास जाल बिछाकर कुख्यात अपराधी शेख साबिर शेख अहमद (28, सायकलपुरा, तहसील मलकापुर, जिला बुलढाणा) के वाहन की तलाशी ली. उसकी डिक्की में एक पिस्टल के साथ तीन कारतूस और दो तांबे की फायर की गई गोलियों के हेड, ऐसा माल बरामद कर मौके पर ही सिलबंद किया. शहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

 

Back to top button