अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑटो में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करने वाला धरा गया

23 सिलेंडर और दो ऑटो रिक्शा सहित 2.67 लाख रुपए का माल जब्त

* क्राइम ब्रांच युनिट-1 की लालखडी के इमामनगर में कार्रवाई कार्रवाई
अमरावती /दि.17– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के लालखडी परिसर के इमामनगर में एक गोदाम पर क्राइम ब्रांच के दल ने छापा मारकर ऑटो रिक्शा में अवैध रुप से गैस की रिफलिंग करते हुए एक युवक को रंगेहाथ पकडकर उसके पास से 23 एलपीजी सिलंडर, दो ऑटो रिक्शा सहित इस अवैध व्यवसाय में इस्तेमाल किया जाता अन्य साहितयि सहित कुल 2 लाख 67 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. पकडे गए आरोपी का नाम शहजाद परवेज अब्दुल जहीर (37) है.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव को गोनिय जानकारी मिली थी कि लालखडी परिसर के इमामनगर में एक टीन के शेड में अवैध तरीके से ऑटो रिक्शा में एलपीजी गैस सिलेंडर की रिफलिंग की जाती है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल ने वहां छापा मारा, तब एक व्यक्ति वहां ऑटो में वैध रुप से एलपीजी गैस सिलेंडर के गैस रिफिंलंग करता हुआ रंगेहाथ पकडा गया. घटनास्थल पर दो ऑटो रिक्शा संचालक गैस भरने के लिए वहां मौजूद थे. पुलिस ने यह गोरख धंधा चलानेवाले शहजाद परवेज अब्दुल जहीर को गिरफ्तार कर उसके पास से 23 सिलेंडर, गैस भरने की मशीन, वजन कांटा, दो ऑटो रिक्शा सहित कुल 2 लाख 67 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त कल्पना बारवकर व सागर पाटिल, क्राइम ब्रांच के एसीपी शिवाजीराव बचाटे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, जमादार सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, अलीमोद्दीन खतीब, जवान नाजीमोद्दीन सैय्यद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रोशन माहुरे, किशोर खेंगरे आदि ने की. पूरी कार्रवाई के बाद आरोपी को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Back to top button