अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी में सरकारी जगह पर चलाया जा रहा पेट्रोल पंप हटाये

लीज पर नियमबाह्य तरीके से देने का कारनामा

* अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप
धारणी/दि.14– धारणी में 5 करोड रुपए की 6 हजार स्क्वेअर फीट राजस्व विभाग की सरकार जगह पर एक व्यक्ति द्वारा मे. रसिक मेलघाट पेट्रोल पंप चलाया जा रहा है. इस पेट्रोल पंप को 30 वर्ष के लिए लीज पर नियमबाह्य तरीके से देने की प्रक्रिया शुरु है. इसके पूर्व पेट्रोल पंप मालिक को लीज राजस्व कर डूबाने के प्रकरण में 7 मार्च 2018 को तत्कालीन उपविभागीय अधिकारी ने 22 लाख का जूर्माना लगाया था, किंतु पंप मालिक ने केवल 11 लाख रुपए भरे थे, शेष 11 लाख रुपए अब तक नहीं भरे. इस प्रकरण की जांच की जाए तथा यह प्रक्रिया रद्द करें व करोडों की सरकारी जगह कब्जे में लेकर इस जगह पर सुशिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए दुकानें तैयार की जाए, इस आशय आशय का ज्ञापन शिवसेना उबाठा के धारणी तहसील प्रमुख शैलेंद्र मालवीय ने मनपा आयुक्त अमरावती, जिलाधिकारी, समेत धारणी के उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार को सौंपा है.

Back to top button