
अमरावती– आगामी कुछ दिनों में नये शैक्षणिक सत्र के तहत सभी शालाएं खुल जायेगी. ऐसे में सभी अभिभावक स्कूल जानेवाले अपने बच्चों के लिए नये शालेय गणवेश सहित स्कूल बैग, कॉपी-किताब, टिफिन, वॉटर बैग जैसे शालेय साहित्य खरीदने हेतु बाजार में निकल रहे है. ऐसे में शहर में जगह-जगह पर शालेय साहित्य की दुकानें सज गई है. जहां पर अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए और उनकी पसंद के अनुरूप शालेय साहित्य की खरीददारी की जा रही है.