अमरावती

फोटो ठीक नहीं इसलिए किराणा कीट नहीं

पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने ‘ईडी’ सरकार को सुनाये खडे बोल

अमरावती/दि.21 – दीपावली का पर्व सामने रहने के बावजूद सरकारी राशन दुकानों से अब तक सर्वसामान्य राशनकार्ड धारकों को किराणा कीट का वितरण नहीं किया गया है, क्योंकि जिन थैलियों में किराणा कीट वितरित की जानी है, उन थैलियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस के फोटो ठीक से नहीं छपे है, केवल इस एक वजह के चलते गरीब व सर्वसामान्य लोगों को सरकारी किराणा कीट के लाभ से वंचित रखा जा रहा है. इस आशय का आरोप पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने लगाया है.
इसके साथ ही पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, मौजूदा ‘ईडी’ (एकनाथ-देवेेंद्र) सरकार केवल राजनीति को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है तथा इस सरकार का आम लोगों की समस्याओं व दिक्कतों के साथ कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक बाढ व अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को बेहद अत्यल्प मदद की जा रही है और अधिकांश किसानों के खातों में अब तक सहायता राशि नहीं पहुंची है. कांग्रेस के दिवंगत नेता व पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख द्वारा किये गये कामों का हवाला देते हुए पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, कभी हम भी सरकार में हुआ करते थे और ऐसे कई संकट हमने भी देखे. साथ ही उस समय कांग्रेस सरकार ने किसानों की सहायता करने के लिए बडी तत्परता दिखाई, लेकिन ‘ईडी’ सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है और यह सरकार किसानों व सर्वसामान्य लोगों की कोई मदद नहीं कर रही.

Back to top button