अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला माहेश्वरी जिला संगठन की पिकनिक शानदार

भवानी माता मंदिर में दर्शन पूजन

* पंचम सभा में तय किए कार्यक्रम
अमरावती/दि. 27– जिला माहेश्वरी महिला संगठन ने एक पंथ, दो काज करते हुए भवानी माता मंदिर में दर्शन पूजन व पिकनिक के साथ ही पंचम सभा का आयोजन कर किए गए कार्यक्रमों का अवलोकन किया. उसी प्रकार भविष्य की योजनाएं और प्रकल्प तय कर लिए.
बैठक में मध्यांचल की संयुक्त मंत्री उषा करवा, विदर्भ अध्यक्ष आशा लढ्ढा, उपाध्यक्ष संध्या केला, शशी मूंधडा, रेणु केला, मालती सिकची, कोषाध्यक्ष सदा कंवर, भूतडा, तहसील अध्यक्ष छाया राठी, उपस्थित थी.
बैकठ का प्रारंभ मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन और भगवान महेश के पूजन से हुआ. महेश वंदना की सुंदर प्रस्तुती मनीषा राठी, पूजा राठी, कल्पना राठी, खुशी राठी, निधी राठी, भारती चांडक, संगीता बंग, किरण बियानी ने दी. भूमी राठी शंकर भगवान बनी थी. संध्या मंत्री और शीतल भैया ने मधुर स्वर दिया. रामस्तुती पर कविता राठी ने नृत्य प्रस्तुत किया. स्वागत संबोधन में उषा राठी ने तहसील की सभी बहनों की प्रशंसा की. तिवसा ने तहसील स्तर का पहला पुरस्कार प्राप्त किया. परतवाडा और अमरावती त्रैमासिक रिपोर्ट स्पर्धा में क्रमशः व्दितीय और तृतीय स्थान पर रहे. उषा करवा ने संगठन का महत्व एवं आशा लढ्ढा ने अध्यक्ष तथा सचिव के दायित्व पर प्रकाश डाला.
एड. सोनल चांडक ने सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सायबर फ्रॉड से बचने के नुस्खे बतलाए. वहीं बच्चों को मोबाइल से कैसे दूर रखा जाए, इस गंभीर विषय पर नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थितों को दत्तचित्त कर दिया. संचालन प्राची राठी ने किया. आभार ममता राठी ने माना.
कार्यक्रम में सरला जाजू, राधा काकानी, जया राठी, सोनाली राठी, कविता मोहता, उषा मोहता, एड. सोनल चांडक, शोभा बजाज, रश्मि नावंदर, रचना सुदा, वैशाली जाजू, संगीता टवानी, निशा राठी, किरण जाजू, वरूड तहसील से मंजू लढ्ढा, वर्षा गांधी, शीला चांडक, माया राठी, मीना चांडक, कीर्ति गांधी, तिवसा से काजल हेडा, कीर्ति चांडक, किरण टावरी, भारती भूतडा, धामणगांव से उषा राठी, जयश्री राठी, मधु राठी, वंदना टावरी, सुषमा गांधी, सीमा मुंदडा, अलका लोहिया, हेमा मुंदडा, परतवाडा से रेखा मालू, मनीषा मालू, शैला साबू, शीला चांडक, उमा चितलांगे, मोर्शी से निर्मला राठी, उमा राठी, हर्षा तोतला, ममता राठी, छाया राठी, प्राची राठी, रुपाली राठी, सुषमा राठी, पूजा राठी, मनीषा राठी, सुषमा बियानी, सुशीला बियानी, पुष्पा बियानी, प्रवीणा राठी, आशा गट्टानी, शीतल भैया, प्रीति राठी, संध्या मंत्री, विमल साबू, सुशीला साबू, जया चांडक, भारती चांडक, कांता मंत्री, पुष्पा टावरी, कविता राठी, संगीता बंग, उर्मिला राठी, कल्पना गट्टानी, कांता जाजू, ज्योति राठी, किरण राठी, रजनी चांडक, बबीता मुंदडा उपस्थित थे. मोर्शी में बैठक पश्चात सभी ने दर्शन एवं पिकनिक का आनंद लिया.

Back to top button