अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पायलट की कुर्सी बदल गई

एकनाथ शिंदे फिर बोले सीएम पद पर

अमरावती/ दि. 16 – पहले की सरकार में मैं मुख्यमंत्री था. देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार उप मुख्यमंत्री थे. अब फडणवीस मुख्यमंत्री है. मैं और अजीत पवार उपमुख्यमंत्री. हम में केवल कुर्सियों की अदला बदली हुई है. एकनाथ शिंदे ने आज फिर यह वक्तव्य किया. जिससे शिंदे के मन से मुख्यमंत्री पद नहीं जाने का उलाहना भी अजीत पवार दे चुके हैं. उसके बावजूद एकनाथ शिंदे ने अमरावती विमानतल के उदघाटन समारोह में यह वक्तव्य दोहराया.
शिंदे ने आज के समारोह में कहा कि उनके पहले की सरकार अर्थात उध्दव की सरकार में अनेक प्रकल्प और योजनाएं बंद थी. महायुति सत्ता में आयी और राज्य में विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं का टेकऑफ हुआ. शिंदे ने कहा कि उस समय वे पायलट थे. फडणवीस और अजीत पवार उनके को-पायलट थे. अब फडणवीस हमारे पायलट है. वे और अजीत पवार को- पायलट है. हमारी केवल कुर्सी बदली है. विकास का विमान वहीं है. इंजिन वहीं है. अब अधिक रफ्तार से दौडते दिखाई दे रहा है. शिंदे ने विमानतल को अमरावती के लिए गेमचेंजर बताया है. उन्होंने कहा कि अमरावती विदर्भ का शिक्षा का माहेर है. यहां से विमान सेवा शुरू करने की डिमांड बरसों से चल रही थी.

Back to top button