
अमरावती/दि.30 – अटल भूजल योजना अंतर्गत वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक, भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणा के माध्यम से गांव के भूगर्भजलस्तर का अध्ययन करने के लिए पिझोमिटर (भूजल मापक यंत्र) बिठाये गये है. महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते पिझोमिटर का उद्घाटन किया गया.
अत्याधूनिक पद्धति से गांव के भूजलस्तर का अध्ययन करने के लिए अमरावती जिले में वरुड, मोर्शी व चांदूर बाजार तहसील के 90 ग्राम पंचायतों में भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणा के माध्यम से भूजल मापक यंत्र बिठाए जाएंगे, जिसकी जगह निश्चिती हो गई है. जमीन की भूशास्त्रीय रचना अनुसार जलधारक खडकों का अध्ययन व भूजलस्तर का अत्याधूनिक पद्धति से अध्ययन करने के लिए भूजल मापक यंत्र के माध्यम से खुदाई की जाएंगी. जिस पर डिझिटल वॉटर लेवल रेकॉर्डर बिठाया जाएंगा, जिससे हर 12 घंटे में भूजल स्तर की जानकारी मिलेगी. उसी प्रकार संबंधित 90 ग्राम पंचायत में 90 पर्जन्य मापक यंत्र भी बिठाये जा रहे है. जिससे गांव में रोज कितनी बारिश गिरती है, उसका मोजमाप कैसे होता है, इसका प्रत्याक्षिक कार्यालय द्बारा गांव के जलसुरक्षकों को दिया जाएंगा.