अमरावती

भाविको की आस्था स्थान अंबादेवी मंदिर दर्शन के लिए खोला जाए

धर्म जागरण समन्वय संस्कृति विभाग विदर्भ प्रांत की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – भाविको की आस्था का केन्द्र मां अंबादेवी का मंदिर दर्शन हेतु खोला जाए, ऐसी मांग धर्म जागरण समन्वय संस्कृति विभाग विदर्भ प्रांत द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी अमरावती को निवेदन सौंपकर की गई है. निवेदन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते उपाय योजना के तहत देश के सभी मंदिर व धार्मिक स्थल बंद कर दिए गये थे. किंतु धीरे-धीरे देश के सभी मंदिर व धार्मिक स्थल खोल दिए गये है. किंतु महाराष्ट्र की कुल स्वामिनी अंबादेवी का मंदिर अब भी बंद है. इसे भाविको के दर्शन के लिए खोला जाए, ऐसा निवेदन में कहा है.
धर्म जागरण समन्वय विदर्भ विभाग द्वारा कहा गया है कि मंदिर को धार्मिक स्थल मनोबल बढ़ाते है और यहां पर आनेवाले भाविको को शांति प्राप्त होती है और उनमें संकटों से लडऩे के लिए शक्ति का संचार होता है. राज्य के सभी हिन्दू मंदिरों पर से पाबंदी हटा दी जाए और उन्हें पूर्ववत शुरू किया जाए, ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. निवेदन में यह भी कहा गया कि शासन द्वारा दिए गये निर्देशों पालन भाविको द्वारा किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button