
अमरावती/दि.16–भगवान महावीर ने समाज को अहिंसा परमो धर्म का पाठ पढाया है. इन विचारों के साथ उन्होंने शांति, प्रेम, अहिंसा के साथ लोगों को ऐसे कई विचार दिए है. जिसे अपनाकर हम अपने जीवन को सादगी से परिपूर्ण कर निष्काम भाव से संकटों का धैर्य के साथ सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं. भगवान महावीर के इन्हीं विचारों से प्रेरित नाटिका ‘महावीर-एक अनकही कथा’ ने सभी को प्रभावित किया.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित जैन स्थानक में ओसवाल नवयुवक संघ की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर भव्य एक प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जैन दर्शन, फैन्सी ड्रेस स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जैन दर्शन, फैन्सी ड्रेस स्पर्धा में बच्चों ने जैन धर्म के पात्रों, आदर्शो और सिध्दांतों को अत्यंत सुंदरता से मंच पर प्रस्तुत किया. स्पर्धा दो आयु गुट में संपन्न हुई.
स्पर्धा में 1 से 7 वर्ष की श्रेणी में सानवी सिंघवी विजेता व भाव्या जैन उपविजेता रही. वही तीसरे स्थान पर अंश कोठारी रहे. उसी प्रकार 18 से 15 वर्ष आयु गुट में ओवी सामरा, वीर जैन, समृध्दि चोपडा प्रथम रहे. वहीं द्बितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में भगवान महावीर के जीवन पर आधारित ‘महावीर-एक अनकही कथा’ नाटिका प्रस्तुत की गई. इस नाटिका में भगवान महावीर के जीवन के प्रेरणादायी पहलुओं को दिखाया गया. जिसमें उनके बाल्यकाल, वैराग्य , साधना और जीवन- दर्शन को सुंदरता से प्रस्तुत किया गया.
नाटिका में सहभाग लेनेवाले कलाकारों में धर्मेश सामरा, प्रवीण चोपडा, विपुल सावला, अभय कांकरिया, चंचल गोलेच्छा, अरिहंत कोठारी, दीपेश गांधी, कल्पेश बोथरा, निर्मल मुणोत, विपिन निपजिया, कीर्ति बाफना, ललित गांधी, राहुल गांधी, प्रथम भंसाली, अंकेश चोरडिया, दक्ष भंसाली, मयंक बोथरा, पीयूष कोठारी, सुदर्शन भंसाली, तुषार बागानी, यश मुणोत, विनित खिवसरा, हर्ष चोपडा, मयूर गांधी, काजल कांकरिया, नेहा जैन, कोमल गोलेछा, रचिता सामरा, मीनल भंसाली, वही बाल कलाकारों ने वीर जैन वंश गांधी, मोक्ष मुणोत, शुभ जैन, खुशाल कांकरिया तथा भाविक छाजेड का समावेश रहा.
कार्यक्रम को सफल बनाने प्रोजेक्ट डायरेक्टर धर्मेश सामरा, वरूण पितलिया, अंकेश चोरडिया, दीपेश गांधी, मयंक बोथरा, अरिहंत कोठारी ने अथक प्रयास किए. इस नाटय की प्रस्तुति की सफलता में ललिता सिंघवी का विशेष योगदान रहा. उनके मार्गदर्शन और रचनात्मक सहयोग से ही नाटिका का मंचन हो पाया. साथ ही मुख्य प्रायोजक कल्पना डेकोर व कासा ग्रैंड का भी कार्यक्रम के दौरान आभार व्यक्त किया गया. इस समय समाज की ओर से अमृत मुथा, भरत खजांची, एड. विजय बोथरा, संजय आंचलिया, नवीन चोरडिया, राजेश भंसाली, एड. प्रमोद बोथरा, चंदु सोजतिया, अनिल मुणोत सहित महिला व पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित कर तथा मंगल पाठ से किया गया. ओसवाल नवयुवक संघ अध्यक्ष एड. रोहित जैन, सचिव सौरभ गोलेछा एवं सभी सदस्यों ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने कडी मेहनत की. यह आयोजन धर्म, संस्कृति और युवा चेतना का अद्बितीय संगम बनकर समाज में सकारात्मक उर्जा का संचार कर गया.