* वरिष्ठ नागरिक, बच्चे व महिलाओं को हो रही परेशानी
चांदूर रेल्वे/दि.2-शहर के मिलींद नगर अंतर्गत आनेवाले गुरुकृपा कॉलनी में परिसर वासियों के लिए उद्यान की निर्मिती की गई है, किंतु यहां पर साफ-सफाई का अभाव रहने से गार्डन की दुर्दशा हुई है. इस गार्डन में जगह-जगह अनावश्यक झाडियां, घास उग आई है. जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ गया है. क्षेत्रवासियों के लिए यह गार्डन आवश्यक होने पर भी सफाई व सौंदर्यीकरण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. इस संबंध में नगर परिषद प्रशासन को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे. गार्डन के चारों ओर कम्पाउंड बनाकर जेल तैयार करने जैसा प्रतित होता है. यह गार्डन वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों तथा महिलाओं के लिए बनाया गया था. बच्चों को खेलने के लिए खिलौने, तथा व्यायाम के लिए कुछ सामग्री भी यहां लगाई गई. किंतु इसका कोई लाभ क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा है. गार्डन में अनावश्यक झाडियों के कारण विषधरों का खतरा बढ गया है. नप प्रशासन को इस बारे में अवगत कराने पर अब तक नप के कोई कर्मचारी काम में जुटे नहीं.