अमरावतीमहाराष्ट्र

दापोरी के स्वास्थ्य उपकेन्द्र की दूर्दशा

मोर्शी/ दि. 1– तहसील में एक वर्ष पहले दापोरी के स्वास्थ्य उपकेन्द्र की नई इमारत का निर्माण करवाया गया था. लेकिन अब तक भी वैद्यकीय अधिकारी, डॉक्टर्स व कर्मचारियों की नियुक्ति न होने से एक करोड रूपए खर्च कर निर्माण किया गया. स्वास्थ्य उपकेन्द्र धूल खाते हुए दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते व निजी अस्पतालों को आर्थिक ुफायदा हो. इसके लिए स्वास्थ्य उपकेन्द्र शुरू नहीं किए जाने का आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके ने लगाया है.
मोर्शी तहसील के हिवरखेड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत दापोरी उपकेन्द्र यह सबसे बडा है. दापोरी सहित परिसर के डोंगर यावली, घोडदेव, मायवाडी, भाईपुर आदि गांव की जनसंख्या लगभग 20 हजार है. परिसर के सभी गांवों की जनता की स्वास्थ्य सेवा के लिए दापोरी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र तत्काल शुरू करने की आवश्यकता है. जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इस ओर ध्यान देें, ऐसी मांग परिसरवासियों द्बारा की जा रही है.

Back to top button