अमरावतीविदर्भ

माखला से जारिदा, चूर्णी, काटकुंभ मुख्य रास्ते की दुर्दशा

(chikhaldara) नागरिकों की जान को खतरा

प्रतिनिधि/दि.२०

चिखलदरा – आदिवासी बहुल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चिखलदरा तहसील के माखला से जारिदा, चूर्णी, काटकुंभ मुख्य मार्ग पर जगह-जगह खड्डे पडने की वजह से इस पर से गुजरना दुर्भर हो गया है. माखला से चूनखडी की ओर जाने वाला रास्ता जो की पहाडों पर से गुजरता है, वह भी जगह-जगह से खच गया है. जिससे गांवों में प्रवेश करने वाले वाहनों को परेशानी उठानी पड रही है. जिसमें जीव हानी भी हो सकती है. उल्लेखनीय है कि, यह रास्ता अनेकों दिनों से पूरी तरह से खच गया है. और दिनों दिन यह रास्ता खराब होता जा रहा है. इस रास्ते से आदिवासी समाज बडी संख्या में आना-जाना करते है. यह लोग बडी मुश्किल से अपने गांव तक इस रास्ते से पहुंच पाते है.qकतु अधिकारी व पटवारी, ग्रामसेवक भी अपने कार्यालय तक पहुंच पा रहे है या नहीं यह शंका जताई जा रही है. इस रास्ते से चलने के लिए आदिवासियों को खासी मशक्कत करनी पडती है. अनेकों दिनों से रास्ता खराब है किंतु संबंधित प्रशासन की अनदेखी से बडी दुर्घटना यहां घट सकती है ऐसी संभावना जताई जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button