अमरावती

राजापेठ और नरखेड रेललाईन के उडानपुल की दुर्दशा

सीमेंट की सडक उखडने से बाहर आ गई है लोहे की सलाखें

* वाहन चालक अंधाधुंध दौडाते है गाडियां, दुर्घटना होने की संभावना
अमरावती/ दि. 6– बडनेरा जुनी बस्ती के पास नरखेड रेलवे लाइन के उडानपुल का कांक्रीट उखड जाने से उसमें लगाई गई लोहे की सलाखें बाहर आ गई है. जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इसी तरह राजापेठ उडानपुल का डामरीकरण भी उखडने से वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. इसके बावजूद अभी तक इन दोनों उडानपुलों के मार्ग दुरूस्त नहीं किए गए है.
अमरावती से बडनेरा मार्ग पर राजापेठ और नरखेड रेललाइन पर उडानपुल है. राजापेठ के उडानपुल का चढाई और उतार की तरफ डामरीकरण किया गया है. उसी तरह नरखेड रेललाइन के उडानपुल का भी डामरीकरण के साथ कांक्रीटीकरण हुआ है. नरखेड लाइन के उडानपुल के उपरीभाग में वाहनों की लगातार आवाजाही रहने से कांक्रीटीकरण उखड गया है और उसमें लगाई गई लोहे की सलाखें बाहर आ गई है. इस कारण अब यह कांक्रीट जड वाहनों से अन्य वाहनों की लगातार आवाजाही से उखडता जा रहा है और सलाखें बाहर निकलती जा रही है. इस पर से वाहन गुजरने पर यह सलाखे टूटकर और बाहर निकल सकती है और कोई बडा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इसी तरह राजापेठ उडानपुल और चढाई करते समय भी वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पडती है. इस उडानपुल का डामरीकरण उखड जाने से उडानपुल पर नाली हो गई है. गलती से वाहन चालक की नजर हट गई तो वाहन का संतुलन बिगडकर दुर्घटना हो सकती है. इस कारण इन दोनों उडानपुल को दुरूस्त करने की मांग नागरिकों द्बारा की जा रही है. कुछ माह पूर्व इन दोनों उडानपुल के मार्ग को दुरूस्त किया गया था. लेकिन फिर से यह मार्ग उखड गया है. इस कारण वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से इसे दुरूस्त करने की मांग की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button