-
कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे
-
चिखलदरा (Chikhaldara) पुलिस थाना क्षेत्र के एकताई गांव की घटना
चिखलदरा – ससुराल गए एक युवक की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से लाश कुए में फेंक दी. यह घटना चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के एकताई गांव में उजागर हुई. दूसरे दिन २५ अगस्त को अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया. बीते तीन दिनों से आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है. मगर अब तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा.
दिलीप रामलाल वरठी (३०,रंभा, मध्यप्रदेश) यह मृत व्यक्ति का नाम है. दिलीप चिखलदरा तहसील के एकताई गांव में ससुराल आया था. रविवार २३ अगस्त की सुबह गांव के कुए में उसकी लाश गांववासियों को दिखाई दी. इसकी सूचना मिलते ही चिखलदरा पुलिस ने वहां पहुंचकर लाश कुए से निकालने के बाद घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. मृतक की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने तहकीकात शुरु की तब दिलीप वरठी के रुप में शिनाख्त करते हुए पता चला कि मृतक गांव का ही दामाद है. इस मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु की. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारे का सुराग पुलिस को लग चुका है, जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा और हत्या के रहस्य का पर्दाफाश होगा.