अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस ने नाहक फंसाया

इमामुद्दीन काजी का आरोप

* न्याय के लिए धरना की चेतावनी
अमरावती/दि.22– मोर्शी के इमामुद्दीन काजी ने मोर्शी पुलिस पर उन पर तथा उनके सहयोगी विकास अरुण आंडे पर नाहक एफआईआर दर्ज कर उन्हें कपडे उतार कर हवालात में रखने का आरोप किया. एक पत्रकार परिषद में काजी ने आरोप लगाया कि यह घटना गत 12 जुलाई को हुई. उन्होंने एसपी विशाल आनंद से न्याय की गुहार लगाई है. मोर्शी के निरीक्षक निलंबित करने की मांग उन्होंने की. अन्यथा बेमुद्दत धरना आंदोलन करने की चेतावनी भी काजी ने दी. उन्होंने दावा किया की धरना में नासीर खान, जमील कुरैशी, अब्दुल नईम, नजीर शाह, जावेद खान, शफीक खान, मुस्तकीम खान, इलियास खान भी शामिल होगे. उन्होंने कहा कि इमामुद्दीन काजी हमारे धर्मगुरु है. उनकी पीआई ने बेइज्जती की है. मानहानी की है. इसलिए पीआई पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इमामुद्दीन काजी ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि साजिश के तहत उनके विरुध्द झुठी एफआईआर दर्ज की गई. काला जादू अधिनियम के तहत गुनाह दाखिल किया गया. बगैर जांच किए उन्हें और मित्र विकास आंडे को निरीक्षक श्रीराम लांबाडे ने रात भर लॉकअप में रखा. काजी ने आरोप किया कि पीआई ने फिर्यादी के साथ 50-60 लोग थाने में आने का हवाला दिया था. काजी ने खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि हमारा नाम भी नहीं पूछा. हमारे उपर जो धाराए लगाई गई. उसके बारे में भी नहीं बताया गया.

Related Articles

Back to top button