अमरावती

पुलिस की खास एम्बुलेंस की मांग हाथोंहाथ पूर्ण

पालक मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल की घोषणा

* खाकी के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन
अमरावती/दि.20– पुलिस प्रशासन की विशेष आधुनिक रुग्णवाहिका की मांग जिले के संपर्क मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने हाथोंहाथ पूर्ण की. वे पुलिस कवायत मैदान पर खास स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन कर रहे थे. पाटिल ने अमरावती के लिए कोल्हापुर और पुणे के समान आधुनिक सुसज्जित रुग्णवाहिका का भी वचन दिया. जिसमें मुफ्त में स्वास्थ्य जांच और दवाएं, इंजक्शन तथा अन्य सुविधा होगी.
इस समय मंच पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, नवनीत राणा, विधायक प्रताप अडसड, रवि राणा, सुलभा खोडके, एसआईजी जयंत नाईकनवरे, सीपी रेड्डी, पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल आदि विराजीत थे. मंत्री पाटिल ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर वे भी पहले आमजनों की तरह विशेष सावधान नहीं थे. किंतु कोविड महामारी दौरान आए अनुभव ने उन्हें सजग कर दिया. वे लोगों से स्वास्थ्य को लेकर जागरुक रहने की विनंती करते हैं.

* 5 लाख तक चिकित्सा फ्री
चंद्रकांत दादा ने महायुति सरकार की उपलब्धि को बताया. उन्होंने कहा कि महात्मा फुले आरोग्य योजना में डेढ लाख तक चिकित्सा खर्च मंजूर था. जिसे शिंदे सरकार ने बढाकर 5 लाख रुपए कर दिया है. यह फुले स्वास्थ्य कार्ड अथवा केंद्र का आयुष्मान कार्ड लोगों का एटीएम बना है. जो उनकी जिंदगी बीमारियों से बचाता आ रहा है. उन्होंने कहा कि इन कार्ड की मदद से प्रदेश में कहीं भी 5 लाख रुपए तक चिकित्सा नि:शुल्क उपलब्ध है. इससे आमजनों विशेषकर गरीब तबके को बडी सहायता हुई है. सरकार व्दारा योजना हेतु 1250 करोड रुपए खर्च का नियोजन करने की जानकारी पालकमंत्री पाटिल ने दी. उन्होंने योजना के लिए मुख्यमंत्री शिंदे, दोनों डीसीएम फडणवीस तथा पवार को श्रेय दिया.

* सैकडों ने करवाई जांच, चिकित्सा
डॉ.अनंत काकाणी, डॉ. सिकंदर आडवानी, डॉ. कौस्तुभ सारडा, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. योगेश झंवर, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. माधुरी अग्रवाल, डॉ. प्रज्ञा बनसोड, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. स्वप्नील रुद्रकार, डॉ. प्रांजल शर्मा, डॉ. आरती काबरा, डॉ. नीलिमा अर्डक, डॉ. पूनम राठी, डॉ. अनुराधा काकाणी, डॉ. श्याम राठी, डॉ. भूषण सगणे, डॉ. अनघा कलोती, डॉ. साक्षी शाह, डॉ. डी. जे. आडवानी, डॉ. विनित साहू आदि शहर के अग्रणी विशेषज्ञों ने पुलिस कर्मियों, अधिकारियों तथा उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की. उन्हें उचित परामर्श तथा दवाएं दी गई.

Related Articles

Back to top button