अमरावती

बच्चे के साथ बंदर का विद्युत प्रवाहित तार पर दील दहला देने वाला संघर्ष

मौका मिलते ही मौत के मुंह से निकला बाहर

अमरावती/ दि. 26– अपनी छाती से चिपककर रहे छोटे बच्चों को लेकर बंदर विद्युत प्रवाहित तार पर लटक गई. वहां से सुरक्षित निकलने के लिए उसे कोई भी जगह मिल नहीं रही थी. करीबन आधे घंटे तक इस मां को अपने बच्चों को बचाने के लिए कडा संघर्ष करना पडा और किसी तरह वह बच्चे के साथ अपनी जान बचाने में सफल हुई.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह 9 से 10 बजे के दौरान वडाली परिसर में बंदरों का झुंड उत्पात मचा रहा था. ऐसे में एक बंदर अपने बच्चे के साथ एक ईमारत से दूसरी ईमारत पर कुदते समय विद्युत प्रवाहित तार पर गिर पडा. बच्चे को बचाने उसने बिजली का तार पकड लिया. वहां से सुरक्षित निकलने के लिए उसे कोई जगह मिल नहीं रही थी. इस कारण वह बच्चे के साथ खुद को बचाने के लिए छटपटा रहा था. यह देखकर बडी संख्या में बंदर जमा हो गए थे और अपने साथी को बचाने के लिए वह भी प्रयास करने लगे. यह नजारा देखकर नागरिक भी बडी संख्या में वहां जमा हो गए. परिसर के नागरिकों ने इस बंदरिया को सुरक्षित वहां से निकालने के प्रयास शुरु किये. बांबू के सहारे उसे दूसरी ईमारत पर लाने के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन नागरिकों को इसमें सफलता नहीं मिली. करीबन आधे घंटे तक दील दहला देने वाला बंदरिया का यह संघर्ष चलता रहा. तब तक उसके साथी बंदरों का झुंड भी वहीं डेरा जमाए एक मकान से दूसरे मकान पर कूदता हुआ उत्पात मचाता रहा. आखिरकार वह बंदरिया ही किसी तरह अपने बच्चे के साथ तार पर चढकर मकान पर जाने वाली बिजली लाइन के सहारे सुरक्षित बाहर निकलने में सफल हुई. सकुशल बाहर आ जाने के बाद उसके साथ बंदरों का झुंड भी वहां से निकल गया, लेकिन आधे घंटे तक बंदरिया के बच्चे के साथ के संघर्ष का नजारा देखने बडी संख्या में नागरिकों की भीड जमा हो गई थी. सभी लोग उसके सुरक्षित निकलने की कामना करते वहां खडे थे.

 

Related Articles

Back to top button