आरटीई का पोर्टल पडा है बंद, पालकों में संभ्रम व निराशा
अमरावती/दि.5– नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 25 फीसद ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अभिभावकोें की उत्सूकता चरम पर रहने के दौरान कल सोमवार 4 अप्रैल को ऐन समय पर आरटीई का पोर्टल बंद पड गया. जिसके चलते ड्रॉ में शामिल रहनेवाले नामों की सूची सामने नहीं आ पायी.
जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी कल पूरा दिन पोर्टल के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. वहीं इस दौरान शिक्षा विभाग के कार्यालय में बार-बार अभिभावकों के फोन भी आ रहे थे. जिन्हें जवाब देते-देते कर्मचारी भी परेशान हो गये थे. बता दें कि, अमरावती जिले में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के लिए 240 शालाएं पात्र हुई है. जिनमें 2 हजार 275 सीटें उपलब्ध है. जिनके लिए करीब 8 हजार ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है. विगत शुक्रवार को पुणे स्थित शिक्षा संचालक कार्यालय में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का ड्रॉ निकाला गया. जिसके लिए अभिभावकों को एक लिंक भी दी गई थी, ताकि वे प्रवेश प्रक्रिया के ड्रॉ को ऑनलाईन देख सके. इसके पश्चात ड्रॉ में निकले नामों के साथ ही प्रतीक्षा सूची में शामिल किये गये नामों की जानकारी सोमवार को आरटीई के पोर्टल पर डालने की जानकारी दी गई. ऐसे में सोमवार की सुबह से ही संबंधित अभिभावकों ने आरटीई का पोर्टल खोलने की कोशिश शुरू की, लेकिन यह पोर्टल लाख प्रयासों के बावजूद भी नहीं खुला. ऐसे में संबंधित अभिभावकों ने इस संदर्भ में शिक्षा विभाग से पूछताछ करनी शुरू की और दोपहर तक अभिभावकों के करीब 150 से 200 फोन कॉल्स् शिक्षा विभाग में आ चुके थे. जिन्हें जवाब देते-देते शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी अच्छे-खासे परेशान हो गये थे. वहीं दूसरी ओर खुद शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इस पोर्टल के खुलने का इंतजार कर रहे थे. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी ई. झेड. खान ने बताया कि, इस समय पोर्टल को अपडेट करने का काम चल रहा है और जल्द ही यह पोर्टल शुरू हो जायेगा.