पॉजीटिविटी रेट शहर में 5.66 फीसद व ग्रामीण में 5.35 फीसद
अमरावती/दि.4 – कोविड संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने में प्रशासन काफी हद तक सफल रहा है. इन दिनों शहरी क्षेत्र की तुलना में यद्यपि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमितों की संख्या अधिक है, किंतु फिर भी अब समूचे जिले में संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में पॉजीटिविटी रेट 5.66 फीसदी व ग्रामीण क्षेत्र में पॉजीटिविटी 5.35 फीसदी है और इन दिनों पॉजीटिविटी रेट के साथ कोविड संक्रमित मरीजोें की संख्या भी कम हो रही है.
31 मई को एक्टिव पॉजीटीव व पॉजीटिविटी रेट की स्थिति
31 मार्च
– 6,156 नये संक्रमित
– 17,619 कुल संक्रमित
– 91 मौतें
– 288 कुल मौतें
25 अप्रैल
– 7,591 नये संक्रमित
– 25,210 कुल संक्रमित
– 128 मौतें
– 416 कुल मौतें
10 मई
– 6,814 नये संक्रमित
– 36,340 कुल संक्रमित
– 113 मौतें
– 594 कुल मौतेें
27 मई
– 17,554 नये संक्रमित
– 47,070 कुल संक्रमित
– 236 मौतें
– 807 कुल मौतें
- कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमितों की संख्या बेहद कम थी. किंतु दूसरी लहर के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बडी तेजी से बढी, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात नियंत्रित हो रहे है.
– डॉ. दिलीप रणमले
जिला स्वास्थ्य अधिकारी