अमरावती

महासंघ को खरीदी हेतु अनुमति मिलने की संभावना कम

कपास खरीदी के लिए पैसे ही नहीं

कर्ज हेतु मंजूरी मिलना आवश्यक
अमरावती/दि.21- बाजार भाव से सीसीआइ की तर्ज पर कपास खरीदी की तैयारी पणन महासंघ ने दर्शाई है, बावजूद इसके अनुमति मिलने की संभावना कम है, जिसके चलते लगातार दूसरे वर्ष भी पणन महासंघ कपास खरीदी नहीं कर सकेगा. खरीदी के लिए लगने वाला कर्ज शासन द्वारा मंजूर किये जाने पर महासंघ कपास खरीदी कर सकेगा. मात्र यह संभावना कम है.
शीतकालीन अधिवेशन दरमियान महासंघ के अध्यक्ष अनंतराव देशमुख के नेतृत्व में उपाध्यक्ष प्रसेनजीत पाटील व संचालक संजय पवार ने मंत्री गुलाबराव पाटील से भेंट कर उन्हें कपास खरीदी के लिए अनुमति दी जाये,ऐसा प्रस्ताव दिया है. शासन ने कर्ज के लिए मंजूरी देने पर महासंघ कपास खरीदी करने के लिए तैयार है, ऐसा यह प्रस्ताव है.उसी समय सीसीआय की ओर से अनुमति मिले, ऐसे भी प्रयास किये जा रहे हैं. सीसीआय की तर्ज पर कपास खरीदी की तैयारी कपास पणन महासंघ ने दिखाते हुए तैयारी की है. इसके लिए सीसीआय द्वारा अनुमति दी जाये, इसके लिए प्रयास जारी है. कपास खरीदी के लिए लगने वाले पैसों के नियोजन हेतु बैंक से महासंघ को कर्ज लेना होगा. इसके लिए राज्य सरकार की मंजूरी मिलना आवश्यक है.
इस बार कपास खरीदने के लिए सीसीआय ने महसंघ को सबएजंट के रुप में अनुमति नहीं दी. इसके कारण लगातार दूसरे वर्ष महासंघ दिक्कत में आ गया है. इस समय सीसीआय 8400 रुपए क्विंटल इस बाजारभाव से कपास खरीदी करेगी. महासंघ के पास इस भाव से खरीदी करने के लिए पैसे नहीं है. इसके लिए बैंक से कर्ज लेना पड़ेगा. इस हेतु राज्य सरकार की मंजूरी आवश्यक है.
गुलाबराव पाटील के मार्फत राज्य सरकार को कपास खरीदी के लिए अनुमति मिले, इसके लिए प्रस्ताव दिया है. वह मिलने की संभावना कम है.कपास खरीदी के लिए महासंघ के पास पैसे न होने से बैंक से कर्ज लेना पड़ेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य सरकार ने कर्ज के लिए मंजूरी दी जाये, ऐसी विनती की जाएगी.

Back to top button