अमरावती

15 अगस्त के बाद मानसून सक्रिय होने की संभावना

मौसम विभाग ने की संभावना व्यक्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – जिले में 15 अगस्त के बाद मानसून सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग व्दारा व्यक्त की गई है. श्रावण महीने में धूप व बारिश एक साथ आने की वजह से इंद्रधनुष का मनोहर दृश्य तैयार होता है और घास पर भी पडी पानी की बूंद मोती जैसी दिखाई देती है. किंतु इस साल ऐसा दृश्य दिखाई नहीं दे रहा है. 9 अगस्त से श्रावण महीने की शुरुआत हुई किंतु अभी तक श्रावण की झडी की जिले में प्रतीक्षा की जा रही है.
नागपंचमी को बारिश की झडी रहती ही है किंतु इस साल बारिश कम हुई है. जिसमें किसानों व सर्वसामान्य नागरिकों की निगाहें आकाश पर टिकी हुई है. बीच में कभी कभार काले बादल छाए दिखाई देने से किसानों व नागरिकों को बडी राहत मिलती है किंतु अचानक बादल गायब हो जाते है और किसानों में निराशा छा जाती है. श्रावण के महीने में मूसलाधार बारिश व कुछ समय के लिए धूप का मंजर दिखाई देता है. किंतु यह दृश्य सावन महीने में दिखाई नहीं दिया. 15 अगस्त के बाद मानसून सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग व्दारा व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button