उस नवजात के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई
शव के सैम्पल अमरावती व यवतमाल की लैब में जांच के लिए फिर भेजे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – शहर की हिंदू श्मशानभूमि से सटे शांतिवन दफन भूमि में बीते मंगलवार की दोपहर में दफन किए गए नवजात के शव को बाहर निकालकर इर्विन अस्पताल के चिकित्सक ने खोलापुरी गेट पुलिस कर्मियों और मृत नवजात के माता-पिता की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया था. नवजात के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें बताया गया है कि शव डी कंपोज होने की वजह से मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं अब पुलिस ने शव के सैम्पल अमरावती व यवतमाल की लैब में जांच के लिए भेजे है.
बता दें कि, खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले म्हाडा कूलोनी निवासी एक गरीब परिवार की विवाहिता की बीते 7 अक्तूबर को घर में ही प्रसूति हुई थी. विवाहिता ने नवजात बेटे को जन्म दिया था, लेकिन दो दिनों पश्चात ही नवजात शिशु की अचाानक मौत हो गई. जिसके बाद मृत नवजात के परिजनों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए बगैर शांतिवन दफनभूमि में लाया गया. यहां पर नवजात की दफनविधि की प्रक्रिया पूर्ण की गई. इसके बाद परिजन नवजात को गड्ढे में दफन कर घर लौट आये, लेकिन तभी परिवार के एक युवक ने इस बारे में खोलापुरी गेट पुलिस को जानकारी दी. खोलापुरी गेट पुलिस ने दफनभूमि से नवजात का शव बाहर निकालने के लिए तहसीलदार से अनुमति ली. तहसीलदार की अनुमति मिलने के बाद खोलापुरी गेट पुलिस अपने साथ इर्विन अस्पताल के एक चिकित्सक को लेकर मंगलवार की दोपहर में सीधे दफनभूमि पहुची. यहां पर दफन भूमि में दफनाए गए नवजात के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद इर्विन अस्पताल के चिकित्सक ने मृत नवजात का पोस्टमार्टम किया. इस दौरान मृत नवजात के माता-पिता भी मौजूद थे. अब नवजात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है, लेकिन उसमें भी मृत्यु की वजह पता नहीं चल पाई है. जिसके चलते अब पुलिस शव के सैम्पल फिर से जांच के लिए अमरावती व यवतमाल के लैब में भेजे है.