अमरावती

मनपा के सहायक आयुक्त का पद रिक्त

2 उपायुक्त को बांटे 14 विभाग

अमरावती/दि. 28 – मुख्यालय में सहायक आयुक्त का पद मनपा आयुक्त द्वारा रद्द किए जाने से मनपा में फिर एक बार प्रशासकीय शीतयुध्द छिड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. इस पद पर कार्यरत नरेन्द्र वानखडे जोन 2 के प्रभारी सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्त किए गये है. उपायुक्त के नियुक्ति के पहले भी प्रशासकीय शीतयुध्द निर्माण हुआ था.उसमें हेडक्वार्टर में सहायक आयुक्त का पद रद्द करना यानी आग में घी डालने जैसा काम हो गया है.

4 जोन के सहायक आयुक्त भी प्रभारी

उपायुक्त सामान्य प्रशासन पद की जिम्मेदारी संभालनेवाले सहायक आयुक्त वानखडे को उपायुक्त पद के पश्चात सहायक आयुक्त मुख्यालय पद की जिम्मेदारी दी गई. उपायुक्तपद के अधिकारियों क काम का बोझ न हो, इसलिए अत्यावश्यक कार्य निश्चित समय में पूर्ण हो यही सहायक आयुक्त का पद निर्माण करने का उद्देश्य था. लेकिन निगमायुक्त ने यह पर भी रद्द किए जाने से फिर एक बार निगमायुक्त के खिलाफ रोष निर्माण हो रहा है. मनपा से उपायुक्त पद से शुरू विवाद कई दिनों से शुरू था. इस दौरान मनपा आयुक्त ने सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे की जिम्मेदारियों को भी कम कर दी है. उनके पास महिला व बालविकास विभाग का प्रमुख पद है.उल्लेखनीय है कि मनपा में केवल एक सहायक आयुक्त का पद छोड़ा जाए तो 4 जोन के सहायक आयुक्त के पद प्रभारी है. जो राज्य सरकार की ओर से 2 सहायक आयुक्त की भर्ती की गई उन्हें कोविड में ही सेवा देनी पड़ रही है.

किसके पास सौंपा कौनसा विभाग

उपायुक्त प्रशासन सुरेश पाटिल के पास वित्त व लेखा विभाग, चुनाव विभाग, लेखा परीक्षण विभाग,निर्माण विभाग,कार्यकारी अभियंता 1, बिजली विभाग, उद्यान विभाग, भंडारविभाग,सांख्यिकी विभाग,जनगणना विभाग, मध्य जोन क्रमांक 2,दक्षिण जोन क्रमांक 4, शिक्षा व अग्निशमन,महिला व बालविकास विभाग,एनयूएलएम, शहरी विभाग, मनपा स्पर्धा विभाग,अभ्यासिका की जिम्मेदारी दी गई है. उपायुक्त सामान्य प्रशासन अमित डोंगरे को कार्यकारी अभियंता 2, कार्यशाला विभाग,कानून व विधा, जनसंपर्क विभाग, कानून व विधा, जनसंपर्क विभाग, समाज विकास विभाग, बाजार परवाना विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग,पशुसंवर्धन विभाग,संगणक विभाग,नगरसचिव विभाग,संगणक विभाग, नगरसचिव विभाग,संगणक विभाग,नगरसचिव विभाग,उत्तर झोन क्रमांक 1, पूर्व जोन क्रमांक 3,पश्चिम जोन क्रमांक 5, स्वच्छता विभाग,अभिलेखागार विभाग,जलशक्ति अभियान,भूजल सर्वेक्षण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button