अमरावती/ दि.8 – नकली सर्टीफिकेट के आधार पर नौकरी हत्याने वाले उन पदों पर सच्चे आदिवासी युवाओं को नौकरी पर लिया जाए, ऐसी मांग को लेकर आदिवासियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, पिछले दो वर्षों से सर्वोच्च न्यायालय के नौकरी भर्ती के निर्णय पर अब तक अमल नहीं हुआ. 12 हजार 500 जगह बोगस सर्टीफिकेट लेने वाले लोगों ने अपने कब्जे में ले रखी है. उसपर सालाना करोडों रुपए शासन खर्च करता है. 6 जुलाई 2017 के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अपमान किया जा रहा है. सही आदिवासी युवा शिक्षित लोगों का नुकसान हो रहा है, इसके कारण जल्द से जल्द पद भर्ती की जाए, ऐसी मांग करते समय बडी संख्या में आदिवासी युवा उपस्थित थे.