अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टपाल देने गये डाकिये के साथ बेदम मारपीट

गाडगे नगर थाना क्षेत्र के संत गुलाब नगर की घटना

अमरावती/दि.30 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के नया कॉटन मार्केट परिसर के संत गुलाब नगर में एक नागरिक के यहां टपाल देने गये डाकिये को संबंधित व्यक्ति के रिश्तेदार युवक ने शराब के नशे में लोहे के पाईप से बेदम मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर लिया. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हमले में घायल डाकिये का नाम नवाथे नगर निवासी अमोल रमेश वाकपांजर (35) है. जबकि आरोपी युवक का नाम पवन प्रफुल बन (22) है.
जानकारी के मुताबिक अमोल वाकपांजर श्याम चौक स्थित मुख्य डाकघर में पोस्टमैन है. मंगलवार 29 अप्रैल को अमोल गुलाब नगर निवासी संतोष राजु बन की बात रहने से वह देने के लिए अपने दुपहिया वाहन से संबंधित पते पर पहुंचा. उसने अपनी दुपहिया घर के बाहर खडी की और संतोष बन को आवाज दिया. लेकिन घर में से कोई बाहर नहीं निकला. उसी समय पवन प्रफुल बन (22) नामक युवक शराब के नशे में पहुंचा और उसने बाहर खडी दुपहिया को हटाने कहा. इस कारण घर के दरवाजे पर खडा डाकिया अमोल वाकपांजर अपनी दुपहिया के पास पहुंचा और उसने पवन को बताया कि, वह डाक लेकर आया है और संतोष बन को यह डाक देना है, लेकिन नशे में धूत पवन ने वह डाक फाडकर फेंक देने और तत्काल वहां से निकलने की धमकी देते हुए गालीगलौज की. इस बात पर से उपजे विवाद के चलते पवन बन ने लोहे के पाईप से अमोल के साथ बेदम मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी. जख्मी डाकिये की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी पवन बन के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 296, 121 (1), 352, 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुुरु की है.

Back to top button