अमरावती

पवित्र प्रणाली द्बारा शुरू शिक्षक भर्ती में मागासवर्गीय के पद भरे

पालकमंत्री ने की शालेय शिक्षा मंत्री से मांग

  • ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रीफ से भी की चर्चा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – पवित्र प्रणाली द्बारा शुरू की गई शिक्षक भर्ती में मागासवर्गीय के 50 फीसदी पदों में कटौती की गई थी. इन पदो को भरने का आदेश संबंधित विभागों को दिया जाए, ऐसी मांग जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड से की है. उन्होंने इस आशय का निवेदन शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड को सौंपा. इस संदर्भ में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ से भी मुलाकात कर चर्चा की.
राज्य के ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ द्बारा दिए गये आदेशानुसार ग्राम विकास विभाग की ओर से मागासवर्गीय पद भर जाने के आवश्यक रिपोर्ट व प्रस्ताव शालेय शिक्षण विभाग को भिजवाया गया. उसके अनुसार मागासवर्गीयों की भरती में 50 फिसदी कटौती की गई थी. इस संदर्भ में डी.टी. एण्ड डी.एड. स्टुडेंट एसोसिएशन का अमरावती जिले की ओर से निवेदन भी प्राप्त हुआ है. जिसमें शालेय शिक्षा विभाग के संबंधित विभागों को तत्काल मागासवर्गीय के पद भरे जाए, ऐसी मांग पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने की है.

Related Articles

Back to top button