महावितरण का बिजली बिल केन्द्र शनिवार-रविवार को शुरू रहेगा
बकाया बिल न भरनेवालों की बिजली खंडित की जायेगी
अमरावती/ दि. 26– मार्च महिना खत्म होने के अब केवल एक हफ्ता बाकी है. जिसके कारण महावितरण ने बकाया बिजली बिल वसूल अभियान को अधिक गति दी है. इस अभियान में बिल बकाया रहनेवाले ग्राहको को अंधेरे में रहने की नौबत ना आए तथा वे बकाया अथवा चालू बिल भर सके इसके लिए शनिवार और रविवार इस छुट्टी के दिन भी महावितरण का बिजली बिल केन्द्र शुरू रखा गया है.
मार्च महिना खत्म होने को आ रहा है. अपेक्षित रूप से वसूली न होने के कारण महावितरण की ओर से वसूली के लिए हर घर में दस्तक दी जा रही है. प्रत्येक ग्राहको को बिजली भरने के संबंध में आवाहन किया जा रहा है. अत: ग्राहक अखंडित सेवा देनेवाले महावितरण को बिजली बिल भरकर सहयोग करे, ऐसा आवाहन भी किया जा रहा है.
मार्च माह खत्म होने को केवल एक हफ्ता रहने से महावितरण की ओर से बिजली बिल वसूली का अभियान तीव्रता से चलाया जा रहा है. इस अभियान में बिजली बिल न भरनेवाले बकायादार ग्राहको की कभी भी बिजली खंडित हो सकती है. अत: महावितरण की कार्रवाई टालने के लिए ग्राहक महावितरण का बिजली बिल केन्द्र का तथा सप्ताह में 24 घंटे शुरू रहनेवाले महावितरण के मोबाइल एपद्बारे अथवा महावितरण के ुुु.ारहरवळीलेा.ळप इस संकेतस्थल का उपयोग करे. ऑनलाईन तरीके से बिजली बिल भरने की सुविधा उपलब्ध है.