अमरावती

दुखों से मुक्ति दिलाती है भक्ति की शक्ति

पपू संत डॉ. संतोष महाराज के आशिर्वचन

अमरावती/दि.25- दुनिया में सुख और दुख हर व्यक्ति के जीवन के साथ जुडे हुए है और कलियुग में दुखों की तकलीफ से बचने का एकमात्र रास्ता भक्तिमार्ग से होकर गुजरता है. भक्ति की वजह से मिलनेवाली शक्ति के दम पर ही हम दुखों से मुक्ति पा सकते है. अत: अपने दैनिक जीवन से जुडे कार्यों को करने के साथ-साथ ईश्वर भक्ति के लिए भी थोडा समय निकालना जरूरी है और अपनी ओर से समाजसेवा के लिए भी आवश्यक योगदान दिया जाना जरूरी है, ताकि नर-नारायण की सेवा हो सके. इस आशय के आशिर्वचन पपू संत डॉ. संतोष महाराज द्वारा कहे गये.
स्थानीय सिंधु नगर परिसर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में चल रहे शिवधारा झुलेलाल चालिहा के नौ वे दिन पपू संत डॉ. संतोष कुमार द्वारा उपरोक्त प्रतिपादन किया गया. इस समय शिवधारा आश्रम में श्रावण मास के निमित्त चार्तुमास चल रहा है. जिसके चलते यहां पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत गत रोज कामिका एकादशी पर्व के निमित्त शिवधारा आश्रम में हवन-पूजन का आयोजन किया गया. साथ ही यहां पर श्रीमद भागवत, श्री रामायण, श्री गुरू ग्रंथ साहिब एवं शिवधारा अमृतवाणी का अखंड पाठ एवं पंचाक्षरी मंत्र का अखंड जाप चल रहा है. भाविक श्रध्दालुओं से इन सभी धार्मिक आयोजनों में उपस्थित रहने और इनमें हिस्सा लेन का आवाहन करते हुए पपू संत डॉ. संतोष महाराज ने कहा कि, हर व्यक्ति ने अपने जीवन में अध्यात्म को विशेष तौर पर ध्यान में रखना चाहिए और अपने जीवन को हरी चरणों में समर्पित करना चाहिए. इसके अलावा संयम और नियमों के साथ अपना जीवन व्यतित करना चाहिए, ताकि इस जीवन के उपरांत हमें मोक्ष की प्राप्ती हो सके और हमारे आत्मा को 84 लाख योनियों में न भटकना पडे.

* नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिबिर का भी हुआ आयोजन
चार्तुमास निमित्त जहां एक ओर शिवधारा आश्रम में विभिन्न धार्मिक उपक्रमों का आयोजन चल रहा है, वहीं शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से आश्रम में एक ही समय चार नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिबिर भी आयोजीत किये गये. जिनमें नि:शुल्क त्वचा रोग जांच शिबिर, फुल बॉडी चेकअप शिबिर, नि:शुल्क नेत्ररोग जांच शिबिर तथा नि:शुल्क फिजीओथेरपी जांच शिबिर का आयोजन किया गया था. जिनका उद्घाटन ख्यातनाम समाजसेवी लप्पीसेठ उर्फ चंद्रकांत जाजोदिया के हाथोें किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम 1008 सद्गुरू बाबा शिवभजन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया. जिसके उपरांत शिवधारा समिती की ओर से लप्पीसेठ जाजोदिया, डॉ. मनोज अडवाणी व डॉ. समीर अंबाडकर का भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस समय शिवधारा नेत्रालय के अध्यक्ष डॉ. रोशन चांदवानी व सुरेंद्र खत्री प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इन सभी नि:शुल्क जांच शिबिरोें का सैंकडों नागरिकों द्वारा लाभ लिया गया. आयोजन की सफलतार्थ शिवधारा परिवार के सदस्य जयपालदास नवलानी, जवाहरलाल टावरानी, मोहनलाल मंधान, जगदीश घुंडियाल, सागर पाहुजा, घनश्याम वर्मा, शंकर बुधलानी, परमानंद खत्री, महेश कुकरेजा एवं शिवधारा नेत्रालय के स्टाफ ने महत प्रयास किये.

 

Related Articles

Back to top button