अमरावती

छात्रों के अध्ययन हेतु अभ्यासिका लाभदायक साबित होगी

पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर का प्रतिपादन

  • तिवसा पुलिस थाने में अभ्यासिका का हुआ शुभारंभ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – छात्रों में पढाई की दिलचस्पी बढाने और उनको निरंतर पढाई करने हेतु पुस्तकालय व अभ्यासिका की जरूरत होती है. आज तिवसा में यह अभ्यासिका शुरू हो रही है. पुलिस थाने में क्रियान्वित अभ्यासिका छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगी. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया. वे तिवसा पुलिस थाना परिसर में एपीजे अब्दुल कलाम बहुउद्देशीय सभागृह व अभ्यासिका के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थी. इस अवसर पर तिवसा के नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, पंचायत समिति सभापति पूजा आमले, जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेन्द्र जाधव, तहसीलदार वैभव फरतारे, तिवसा पुलिस निरीक्षक रीता उईके, एपीआय विवेकानंद भारती, राजेश पांडे, शैलेश म्हस्के आदि मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि अनेक छात्रों को पढाई करते समय दिक्कत आती है. यहां पर पुस्तकालय व अभ्यासिका स्थापित होने के बाद छात्रों को सुविधा मिली है. जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ.हरी बालाजी एन ने कहा कि पुलिस थाना परिसर में अभ्यासिका स्थापित होने के बाद छात्र सुरक्षित माहौल में पढाई करेंगे. इसलिए छात्रों ने एकाग्रता से पढाई करते हुए सफलता हासिल करनी चाहिए. संचालन थानेदार रीता उईके ने किया. आभार गौरव तिवस्कर ने माना.

Related Articles

Back to top button