अमरावती

अतंर जिला तबादलों को लेकर प्रहार संगठना ने जताई आपत्ति…..!

प्रहार शिक्षक संगठना का धरना आंदोलन सफल

  • शिक्षा विभाग ने की पद नियुक्ति प्रक्रिया रद्द

अमरावती/दि.२२ – अतंर जिला तबादलों में जिले में आए हुए शिक्षकों की गलत तरीके से पद नियुक्तियां की जा रही थी. जिस पर प्रहार शिक्षक संगठना द्वारा आक्षेप लिया गया और मंगलवार को शिक्षक संगठना द्वारा शिक्षण अधिकारी के कक्ष में धरना आंदोलन किया गया. प्रहार शिक्षक संगठना द्वारा जताए गए निषेध पर आखिरकार नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी गई. साथ ही सीईओ ने जिले में बदलकर आए शिक्षकों व प्रहार शिक्षक संगठना की आनन-फानन में बैठक बुलाकर शिक्षकों का अभिप्राय लिया.
अतंर जिला बदलियों का चौथा चरण सितंबर माह में हुआ जिसमें अन्य जिलो से अमरावती जिले में मराठी माध्यम के १५ तथा उर्दू माध्यम के ४ शिक्षकों की बदलियां हुई. किंतु उनकी नियुक्तियां रुक गई थी. मंंगलवार को इन सभी शिक्षकों की सूची प्रकाशित की गई. जिसमें उन्हें विकल्प के रुप में मेलघाट क्षेत्र दिया गया था. मंगलवार को शाम ५बजे तक यह पद भरने थे. किंतु पेसा कानून अंतर्गत केवल एसटी प्रवर्ग के शिक्षकों को प्राधन्यता दी गई थी.
इसमें प्रवर्ग १ व २ के शिक्षकों पर अन्याय किए जाने पर प्रहार शिक्षक संगठना ने आक्षेप लिया और प्रहार शिक्षक संगठना के प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में सभी शिक्षक, शिक्षण अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने धरना देकर प्रक्रिया रद्द करने की मांग की. शाम तक सभी शिक्षक शिक्षण अधिकारी कार्यालय पर डटे रहे आखिरकार प्रक्रिया रद्द कर दी गई. इस समय अमोल वर्हेकर, अमोल पंडित, अमोल हिरुलकर, प्रशांत सोनार, सूरज सोनटक्के, संदीप अलोकर, श्रीकृष्ण अकोलकर, हरिश राणे, श्रीकांत झोडपे, दिलीप पवार, लिना नाथे, नम्रता रामटेके, निलिमा मंगले, दीपाली निकम, दिपा लोडे, दिनेश पाटील, विजय सरोदे, विपिन राठोड उपस्थित थे.

प्रक्रिया नियमानुसार करने के सख्त आदेश

शिक्षा विभाग की ओर से गलत तरीके से शुरु की गई नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर नियमानुसार करने के सख्त आदेश राज्य के शिक्षण राज्यमंत्री ने टेलिफोन पर जिप के सीईओं अमोल येडगे को दिए थे. जिसमें प्रक्रिया रद्द कर दी गई.

Related Articles

Back to top button