अमरावती/ दि.11 – नागरिकों को तत्काल पुलिस की मदद मिल सके, इसके लिए संपूर्ण राज्य में डायल 112 प्रकल्प चलाया जा रहा है. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में भी यह प्रकल्प शुरु है. डायल 112 के जरिये मदद मांगने वाले नागरिकों को तत्काल मदद पहुंचाई जा रही है. हाल ही में दो दिन पहले डायल 112 की टीम ने गर्भवती महिला को उसके घर सुरक्षित लाकर छोड दिया.
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले देर रात 11.40 बजे के करीब महिला संबंधित कॉल कंट्रोल रुम में प्राप्त हुआ. जिसमें पता चला कि एक गर्भवती महिला रहाटगांव बस स्टैंड नजदीक रास्ते किनारे पडी हुई है. तभी महिला के आसपास रहने वाले 112 वाहनों के जीपीएस लोकेशन लेकर सबसे नजदीक रहने वाले गाडगे नगर सीआर व नांदगांव पेठ सीआर वैन को घटनास्थल पर भेजा गया. यह दोनों सीआर वैन घटनास्थल पहुंची और महिला को होश में लाकर पूछताछ की गई. महिला ने सीआर वैन के कर्मचारियों को बताया कि वह महेंद्र कॉलोनी की रहने वाली है. घर में विवाद के बाद वह गुस्से में घर से निकल गई थी. भूखी प्यासी रहने से और वह 4 से 5 महिने की गर्भवती रहने से गश खाकर गिर गई. घटनास्थल पर पुलिस कर्मी ने महिला का एड्रेस लेकर महिला को सुरक्षित घर छोड दिया. नियमित समय पर पुलिस के पहुंचने पर महिला को सुरक्षित घर लाकर छोडे जाने की बात महिला के रिश्तेदार व नागरिकों ने पुलिस प्रशासन का आभार माना है.