अमरावतीमहाराष्ट्र

भक्तिगीत, भगवान का जयकारा और मंजीरा के स्वर से भक्तिमय हुआ परिसर

श्रीक्षेत्र खल्लार बालाजी मंदिर तक निकली पदयात्रा

जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत
अमरावती/दि.12– स्थानीय अंबादेवी मंदिर के पीछे स्थित गौरक्षण में दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें कर्ता, करवता भगवान बालाजी होते हैं. उनके भक्तों द्वारा हर साल पदयात्रा का आयोजन किया जाता है. रविवार को इस यात्रा की पूर्व संध्या पर गौरक्षण में खल्लार के बालाजी मंदिर से आई उत्सव मूर्ति माता लक्ष्मी, माता पद्मावती व भगवान बालाजी की प्रतिमा के समर्थ समर्पण ग्रुप द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये. इस उत्सव से पूरा परिसर भक्ति रंग में रंग गया था.

रविवार को सुबह 7 बजे से गौरक्षण से राजापेठ, साईंनगर, महेश भवन से होते हुए बडनेरा व खल्लार के बालाजी मंदिर तक पदयात्रा निकाली गई. इस समय सभी भक्त सफेद व केसरिया वस्त्र धारण करते हुए रथ पर सवार उत्सव मूर्तियों पर पुष्पवर्षा करते हुए मार्गक्रमण कर रहे थे. भक्तिगीत, भगवान का जयकारा, ढोल, मंजीरा के स्वर से संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था. वसंत टॉकीज समीपस्थ बालाजी मंदिर के रनतनलाल दायमा के मार्गदर्शन में लगातार 7 वर्षों से खल्लार के बालाजी मंदिर में उत्सव मूर्तियों की पदयात्रा का आयोजन किया जाता है. यह परंपरा आज भी निरंतर जारी है. ‘जय गोविंदा, जय गोविंदा…’ की गूंज के साथ बालाजी के भक्तों ने उत्सव मूर्तियों के साथ पदयात्रा करते हुए भगवान की विधिविधान से स्थापना की.

* जगह-जगह स्वागत
जगह-जगह बालाजी भक्तों का फ्रूटी, छाछ, नाश्ता देकर स्वागत किया गया. इस पदयात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को हमेशा ही लाभ मिलता है, ऐसी मान्यता रहने से कई भक्त यात्रा में शामिल होते हैं. इस वर्ष भी कई भक्त इस यात्रा में शामिल हुए.

* यह भक्तगण हुए शामिल
पदयात्रा में महेश डोबा, चेतन चौहान, विजय अनासाने, अतुल कडू, अमित बिजवे, दर्शन नाकोड, भूपेंद्र ओझा, सुनील मारोडकर, ओम नाकोड, आशीष करुले, बप्पी गौरी, श्याम करुले, अनुपम ठाकुर, राहुल बोंडे, शुभम पाटिल, महेंद्र साहू, मोहन उमरकर, विजू गुल्हाने, भावित खडसे, रामदास खडसे, सुरेश रतावा, प्रकाश मल्ल, पराग मल्ल, सुधाकर चौधरी, राहुल शर्मा, जगदीश डोबा, गोलू ठाकुर, गोलू साईंकमल, पवन शर्मा, अरुण व्यास, उदय सेवक, नवीन वालेच्छा, माधव मारोडकर, मोहन उमरकर, दिलीप शिरभाते, जीतू आसरे, प्रेम डोबा, श्रीनिवास आसोपा, ललित व्यास, रामेश्वर खडसे, ऋषभ सवाने, शुभम अग्रवाल, आकाश कारिया, कुशल बिजवे, शैलेश बिजवे, धीरज बिजवे, डॉ. सतीश देशपांडे, आशीष देशमुख, प्रवीण ओझा, महेश अलकरी, अंकित खडसे, जोशी, पुरुषोत्तम राठी, खुशबू डोबा, रुपाली दायमा, विद्या दायमा, ज्योति आसोपा, सोनाली आसोपा, पल्लवी कडू, चंचल मल्ल, संगीता शर्मा, काकाणी भाभी, संध्या वर्मा, खल्लार ग्रामवासी मंडल, भजन मंडल, महिला मंडल सहित भक्तगण बडी संख्या में इस पदयात्रा में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button