अमरावती

पुराने गहने के बदले नए गहने देने का झांसा

शिकायतकर्ता महिला को 18 हजार रुपए का लगाा चुना

* अज्ञात तीन ठगबाज महिलाओं की पुलिस को तलाश
वरुड-दि. 19 वरुड के साप्ताहिक बाजार में अज्ञात तीन महिलाओं ने शहर की एक महिला को पुराने गहने लेकर नए गहने देने का झांसा देते हुए 18 हजार रुपए कीमत के गहने लेकर महिलाएं फरार हो गई. उन ठगबाज तीनों महिलाओं ने पुराने बर्तन लेकर नए बर्तन देते हुए विश्वास जीता और उसके बाद सोने के गहने ही लेकर रफुचक्कर हो गई. इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों अज्ञात ठगबाज महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की है.
वरुड के साप्ताहिक बाजार में रहने वाली 25 वर्षीय महिला के घर तीन महिलाएं आयी. उन्होंने महिला को बताया कि, वे पुराने बर्तन लेकर नए बर्तन देते है. इसपर महिला ने अपने घर की पुरानी थाली दी. उसके बदले में उन महिलाओं ने उस महिला को नई थाली दी. दूसरे दिन पुराना स्टील का डिब्बा देने पर ठगबाज महिलाओं ने नया डिब्बा लाकर दिया. इस तरह शिकायतकर्ता महिला का ठगबाज महिलाओं ने पहले विश्वास जीता. इसके बाद उन तीनों ठगबाज महिलाओं ने कहा कि, आपके पास सोने, चांदी के पुराने गहने हो तो उसके बदले में हम आपको नए गहने लाकर देंगे. उस महिला ने तीनों पर विश्वास करते हुए सोने का मंगलसूत्र व अन्य ऐसे करीब 18 हजार रुपए कीमत के 6 ग्राम सोने के गहने उन तीनों ठगबाज महिलाओं को दे दिये. सोने के गहने पाने के बाद वे अज्ञात तीनों महिलाएं वापस लौटी ही नहीं. तब शिकायतकर्ता महिला को एहसास हुआ कि, उसके साथ ठगबाजी की गई. तब महिला ने वरुड पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनों ठगबाज महिलाओं की तलाश शुरु की हेै.

Related Articles

Back to top button