अमरावतीविदर्भ

व्यवसायिक सिलेंडर के दाम बढकर १२२४ रुपए हुए

अनलॉक के पांचवे चरण के दूसरे ही दिन २५ रुपए वृध्दि

  • घरेलु गैस सिलेंडर के दाम फिलहाल स्थिर

अमरावती/दि.३ – केंद्र सरकार ने अनलॉक पांच में गैस सिलेंडर के दाम व सबसिडी तथा अन्य सुविधाओं को लेकर बडे परिवर्तन किये है. इसी श्रृंखला में गैस सिलेंडर की कीमतों पर काफी असर दिखाई दे रहा है. अनलॉक के पांचवे चरण के दूसरे ही दिन राज्य में व्यवसायिक (कमर्शियल) गैस सिलेंडर में २५ रुपए वृध्दि की गई है. जिससे ११९९ रुपए कीमत के गैस सिलेंडर के दाम बढकर १२२४ रुपए हो गए है. जबकि घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल स्थिर है, ऐसी जानकारी विदर्भ गैस के संचालक हसनजी ने दी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार पर घरेलु व कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें निर्भर रहने के कारण गैस सिलेंडर में आये दिन उतार चढाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल भले ही घरेलु गैस सिलेंडर की कीमते स्थिर है और १९ किलो वजन का व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत ११९९ रुपए से बढकर १२२४ रुपए हो गई है. अगस्त माह में यही सिलेंडर १२०१.५० रुपए में प्राप्त हो रहा था. सितंबर माह में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत केवल २.५० रुपए कम हुई है, लेकिन अक्तूबर माह के दूसरे ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर में २५ रुपए वृध्दि की गई. यह सिलेंडर ज्यादातर होटल, ढाबे, रेस्टारेंट, चाय नाश्ते की गाडियों पर इस्तेमाल होते है. बताया जा रहा है कि यह वृध्दि व्यवसायियों की तुलना काफी कम है. अचानक की गई वृध्दि से बजट चरमराने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. फिलहाल बाजार में आर्थिक क्रय-विक्रय नियमित रुप से सूचारु नहीं हो पाये है. ऐसे में अचानक गैस सिलेंडर की कीमत में भारी वृध्दि होने से खानपान की वस्तुओं की कीमत पर भारी असर दिखाई देगा, ऐसा भी ग्राहकों व्दारा कहा जा रहा हैैं.

Back to top button