अमरावतीमहाराष्ट्र

वैवाहिक सीजन के आते ही फूलों के दाम बढे

अमरावती /दि.8– इस समय जिले में शादी-ब्याह जैसे समारोह बडे धूमधाम के साथ आयोजित हो रहे है. जिनमें फूलों से अच्छी खासी सजावट की जाती है. जिसके चतले गुलाब, मोगरा व शेवंती जैसे सजावटी फूलों के दामों में अच्छा खासा इजाफा होता दिखाई दे रहा है. इस समय गुलाब की पंखुडियां 400 से 500 रुपए प्रति किलो व मोगरे के फूल 700 से 800 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहे है.
बता दें कि, ईद के पर्व निमित्त अमरावती शहर में गुलाब के फूलों व पंखुडियों की अच्छी खासी मांग थी और गुलाब के दाम 400 से 500 रुपए प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंचे थे. वहीं चैत्र नवरात्र के चलते फिलहाल फूलों की अच्छी खासी मांग चल रही है. साथ ही वैवाहिक सीजन ने इस मांग में और भी अधिक इजाफा कर दिया है. इसी दौरान गुढी पाडवा का भी पर्व मनाया गया. जब महिलाओं ने बडे चाव के साथ सज धज कर गुढी की स्थापना की. महाराष्ट्रीय महिलाओं के श्रृंगार में सबसे प्रमुख नाक की नथ और बालों में गजरा का समावेश होता है. जिसके चलते गुढी पाडवा वाले दिन मोगरे के फूलों से बंधे गजरे की अच्छी खासी मांग थी और मोगरे के दाम 700 से 800 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंंचे थे.

* इस वर्ष दामों में 15 फीसद वृद्धि
गर्मी का सीजन जारी रहने के चलते फूलों का उत्पादन काफी हद तक घट गया है. जबकि पर्व एवं त्यौहारों सहित वैवाहिक सीजन के चलते और दो महिनों तक फूलों की मांग में तेजी रहेगी. जिसकी वजह से फूलों के दामों में भी 15 से 20 फीसद वृद्धि रहेगी.

* अन्य जिलों से होती है आवक
अमरावती जिले में कुछ चुनिंदा किसानों द्वारा ही फूलों की खेती की जाती है. जिसके चलते मांग रहने वाले महत्वपूर्ण फूलों की आयात नागपुर सहित अन्य जिलों से करनी पडती है. वहीं इस समय बाहरी जिलों से भी फूलों की आवक काफी हद तक घट गई है.

Back to top button