अमरावतीमहाराष्ट्र

लहसून के भाव में भी गिरावट

400 रुपए किलो वाला लहसून 200 रुपए पर पहुंचा

अमरावती /दि. 24– प्रति किलो 400 रुपए तक गए लहसून के भाव अब 200 रुपए तक पहुंचने से सामान्य नागरिकों को राहत मिली है. भाव कम होने से अब फिर से रसोई घर में लहसून का ठसका आने लगा है. लहसून के भाव में गिरावट आई रही तो भी प्याज के भाव अभी भी 40 रुपए प्रति किलो है. अमरावती के थोक बाजार में लहसून के प्रति क्विंटल भाव 25 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गए थे. पिछले 10 दिनों से यह भाव गिरने लगे है. अब यह भाव 10 से 20 हजार रुपए तक नीचे आ गए है.
अमरावती की उपज मंडी में परप्रांत और जिले से भारी संख्या में लहसून की आवक हो रही है. साप्ताहिक बाजार और सब्जीमंडी में 200 रुपए प्रति किलो लहसून के भाव वर्तमान में हो गए है. 50 रुपए पाव के भाव से चिल्लर विक्रेता लहसून की बाजार में बिक्री कर रहे है. प्याज की आवक बढने के बावजूद प्याज के भाव अभी भी 40 रुपए किलो स्थिर है. मंडी के थोक बाजार में हर दिन प्याज की आवक भी काफी हो रही है. इसके बावजूद प्याज के भाव कम न होने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

 

Back to top button