* उज्वला योजना के लाभार्थी वापस चुल्हे पर
तिवसा/ दि.28 – पेट्रोल-डीजल दर वृध्दि के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत में एक ही वर्ष में करीब 850 रुपए की वृध्दि हुई है. जिसके कारण सामान्य जनता के साथ गृहिणियों का आर्थिक बजट बिगड गया है. गैस सिलेंडर की कीमत बढने के कारण इसका उपयोग कम हो गया है. इस कीमत की वजह से उज्वला योजना के लाभार्थी वापस चुल्हे पर आ गए है.
गेैस सिलेंडर खरीदते समय बीते जून 2021 तक सिक्युरिटी डिपॉजिट सिलेंडर की कीमत 1450 रुपए व रेग्युलेटर 150 रुपए ऐसे कुल 1 हजार 600 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता था. मगर इसकी कीमत 2 हजार 450 रुपए हो गई है. एक ही वर्ष में 850 रुपए कीमत बढ गई है और गैस भरकर लेते समय सिलेंडर की कीमत 746 रुपए से बढकर अब 1080 रुपए पर जा पहुंची है. फिर से इसपर जिएसटी का भुत बैठने वाला है, जिससे गैस सिलेंडर की कीमत हद के बाहर हो जाएगी. इस कीमत के कारण धुआ मुक्त रसोईघर की संकल्पना फेल होते नजर आ रही है. सरकार के इस महंगाई युक्त नियोजन से आम जनता परेशान हो गई है. उज्वल गैस योजना का मजाक बन गया है. इसके कारण महंगी गैस कहा से भराए, यह समस्या निर्माण हो गई हेै. जिसके कारण फिर से गरीब जनता चुल्हे पर भोजन पकाने लगे है. कुछ लोगों ने गैस सिलेंडर कपडे में लपेटकर रख दिया हेै.
गैस सिलेंडर की कीमत बढते ही जा रही है. लगभग एक-सवा साल में इसकी कीमत 345 रुपए बढ चुकी है. अब इसपर जिएसटी लागू होने जा रहा है और सब्सीडी बंद होने की कगार पर है. जिससे बढती कीमत के कारण गृहिणियों का बजट बिगड जाएगा. गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए चलाई गई उज्वला गैस योजना में मुफ्त कनेक्शन दिये गए, परंतु बढती महंगी कीमत में सिलेंडर का गैस मजूदर कैसे भरायेंगे, कीमत हद्द के बाहर हो गई है. इस वजह से कई लोग चुल्हे पर भोजन पकाने लगे है. यहीं आलम रहा तो, लगभग सभी आम जनता सिलेंडर पर भोजन पकाना बंद कर देगी, जिसका भारी असर गैस वितरण एजेंसी पर दिखाई दे रहा है.
गैस सिलेंडर की एक वर्ष में बढी दर
– जनवरी 2021 746 रुपए
– जून 2021 836 रुपए
– 1 अगस्त 2021 761 रुपए
– 17 अगसत 2021 886 रुपए
– 11 जनवरी 2022 912 रुपए
– 11 मार्च 2022 927 रुपए
– 26 अप्रैल 2022 977 रुपए
– 30 जून 2022 1030 रुपए
– 7 जुलाई 2022 1080 रुपए