अमरावती/दि.18– हाल ही में तुअर दाल के भाव तेजी से बढ रहे है. केवल दो माह में तुअर दाल और चना दाल में 10 -15 रूपए से वृध्दि हो गई है. हाल ही में तुअर दाल के भाव तेजी से बढते हुए दिखाई दे रहे है, ऐसा व्यापारियाेंं ने कहा. पहले ही भाव बढ गये थे. उसमें भी और भाव बढ गये. परिणामस्वरूप दाल की मांग घटती हुई दिखाई दे रही है.
फिलहाल बाजार में तुअर की आवक कम होने का कहा जा रहा है. चना दाल के भाव लगभग 75 से 85 रूपए किलों पर पहुच गये है.
इस साल चने की बुआई किसानाेंं ने कम की. जिसके कारण चने का उत्पादन कम हुआ. दो साल से भाव न मिलने से किसानों ने चने की बुआई नहीं की. बाजार समिति में फिलहाल चना 6 हजार से 6 हजार 500 रूपए से बेचा जा रहा है. विगत कुछ वर्षो में चने की दाल के भाव बढ गये है. सभी दाल के भाव बढ जाने से गृहिणी का बजट बिगड गया है, ऐसी प्रतिक्रिया की जा रही है.
* ऐसे है दाल के भाव
प्रकार प्रतिकिलो
तुअर दाल 175 से 180
उडद दाल 140 से 145
चना दाल 85 से 88
मूंगदाल 110 से 120
मसूल दाल 85 से 90
चना दाल व तुअर दाल के साथ साथ अन्य दालों का भी उपयोग होने से अन्य दालों के भाव बढ गये है. तुअर व चने का उत्पादन कम होने के कारण हाल ही में थोक व फुटकर बाजार में दाल के भाव अधिक बढ गये है.
आलेख खंडेलवाल , कडधान्य विक्रेता
चनादाल व तुअर दाल के भाव बढने से उसका प्रभाव किराणा बिल पर पडता है. शासन राशन कार्ड पर हर महिने चना दाल और तुअर दाल दे.
छबूू उके, गृहिणी