अमरावती/दि.5– इस समय सागसब्जियों सहित दलहनों के दामों में अच्छी खासी तेजी है तथा पेट्रोल व डीजल जैसे इंधनों से अधिक दाम सब्जियों व दालों के हो गये है. जिसके चलते आम व सर्वसामान्य नागरिक के लिए भोजन करना भी काफी महंगा हो गया है.
बता दें कि, इस समय लहसून 400 से 480 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है. लेकिन प्याज के दाम 60 रुपए प्रति किलो के आसपास जा पहुंचे है. जिसके चलते दाल व सब्जी की छौंक बघार करते हुए उनमें तडका लगाना भी महंगा हो गया है. इसके अलावा मुनगा, मटर व गवार फल्ली जैसी सब्जियों के दामों में भी अच्छी खासी तेजी है. जहां मुनगा फल्ली 200 रुपए, गवार फल्ली 80 रुपए व मटर फल्ली 70 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रही है. वहीं टमाटर भी 70 रुपए प्रति किलो के दाम पर पहुंचकर कुछ ज्यादा ही सुर्ख लाल हो रहा है. इसके अलावा भिंडी जैसी सब्जी भी 100 रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गई है.
इसके अलावा दालों में तुअर दाल के दाम 170 रुपए, उडद दाल के दाम 116 रुपए, बरबटी दाल के दाम 116 रुपए, मूंग दाल के दाम 110 रुपए, चना दाल के दाम 95 रुपए व मसुर दाल के दाम 88 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बिक रहे है. पता चला है कि, विगत दो माह के दौरान बाजार में नई तुअर दाल नहीं आयी है. जिसकी वजह से दामों में तेजी बनी हुई है और नई दाल के खाने के बाद दलहनों के दामों में थोडी बहुत कमी आ सकती है.
* सागब्जियों के दामों में और आएगी तेजी
आगामी कुछ दिनों में सागसब्जियों के दाम और अधिक बढने की संभावना सब्जी विक्रेताओं द्वारा जतायी गई है. विगत कुछ दिनों से प्याज के दाम लगातार उंचे चल रहे है. जबकि बाजार में नया प्याज आ चुका है. लासलगांव व नाशिक सहित गुजरात के भावनगर से नई प्याज की आवक होने के बावजूद थोक बाजार में प्याज के दाम 35 से 50 रुपए प्रति किलो के स्तर पर चल रहे है. जिनकी फुटकर बाजार में 50 से 60 रुपए प्रति किलो की दर पर विक्री हो रही है. वहीं लहसून के दाम 480 रुपए प्रति किलो के स्तर पर है और अमरावती के बाजार में लहसून की आवक मध्यप्रदेश की मंडियों से होती है. वहीं हरी सागसब्जियों की आवक शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से होती है और इस बार अतिवृष्टि व बेमौसम बारिश के चलते सागसब्जियों की उपज काफी हद तक प्रभावित हुई है. जिसके चलते साग-सब्जियों में तेजी है.
* साग-सब्जियों के दाम (रुपए प्रति किलो)
प्याज – 60
लहसून – 480
मुनगा – 200
मटर – 70
टमाटर – 70
गवार फल्ली – 80
* दाल के दाम (रुपए प्रति किलो)
तुअर – 168
उदड – 116
बरबटी – 116
मूंग – 110
चना – 95
मसुर – 88