अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद बोंडे को मंत्री पद मिलने त्रिवेणी घाट पर महाआरती

सैकडों ने युवाओं ने गंगा माता के चरणों में की प्रार्थना

अमरावती/दि.5-भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी सफलता दिलवाई तथा महायुति की सात सीटें चुनकर लाईं. उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान मिलें, इसके लिए युवाओं ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर भव्य गंगा आरती की तथा प्रभू श्री राम, उमापति महादेव और गंगा माता के चरणों में प्रार्थना भी की.
देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल में डॉ. अनिल बोंडे ने महाराष्ट्र में कृषि मंत्री पद की जिम्मेदारी सक्षमता से निभाई. वरूड-मोर्शी विधान सभा क्षेत्र का उन्होंने विधान सभा में दो बार प्रतिनिधित्व भी किया है. उनके इस कार्य को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाना चाहिए. ऐसी कामना करते हुए ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पर युवाओं ने बडी संख्या में एकत्रित होकर गंगा माता की आरती की. भाजपा ने अमरावती जिले की विधानसभा की पांच सीटों पर सफलता पाई. डॉ. अनिल बोंडे के अथक प्रयासों से भाजपा को यह सफलता मिली है. आगामी स्थानीय निकावय संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए डॉ. अनिल बोंडे को मंत्रिमंडल में स्थान देने पर भाजपा को इससे भी ज्यादा सफलता मिलेगी, ऐसा मानस मानस अभिषेक राउत ने गंगा आरती करते समय व्यक्त किया. गंगा आरती में मयूर सोलंके, अनुज सांबारे, परीक्षित कोहले, विपुल पाटिल, प्रसाद वानखडे, चेतन हातोले, प्रफुल खाडे, संस्कार जोशी, निखिल कुबडे, भागवत बचाटे, प्रतीक भोकरे सहित सैकडों युवा सहभागी हुए थे.

Back to top button