अमरावतीमहाराष्ट्र

संविधान के सिद्धांत सभी में रचे-बसें

राजू नन्नावरे का प्रतिपादन

* संविधान दिवस पर एकता रैली
अमरावती/दि. 28– संविधान दिवस पर एकता रैली का आयोजन कर भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन किया गया. इस समय समाजभूषण राजू नन्नावरे ने कहा कि, संविधान के सिद्धांत प्रत्येक व्यक्ति में, समाज के अंतिम घटक तक रचे-बसें होने चाहिए, यह समय की मांग है. नन्नावरे ने कहा कि, भारत एकसंघ है तो केवल बाबासाहब रचित संविधान की बदौलत.
संविधान दिवस उपलक्ष्य गत 9 वर्षों से एकता रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी डॉ. बाबासाहब की प्रतिमा को भव्य गुलाबपुष्पों की माला एकता रैली के अध्यक्ष अतुल गायगोले, जैन संगठन के राष्ट्रीय नेता सुदर्शन गांग, वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद कासट, महाराष्ट्र बैंक के अधिकारी रहे अरुण आठवले, राजू नन्नावरे और अन्य पदाधिकारियों ने अर्पित की. बाबासाहब का अभिवादन किया.
गत 25 वर्षों से निरंतर सामाजिक कार्यो के लिए राजू नन्नावरे का सत्कार शाल और पुष्पगुच्छ देकर गोविंद कासट, सुदर्शन गांग, डॉ. राजू डांगे, डॉ. मंगेश मेंढे ने किया. इस समय प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य नितिन भागवत, पूर्व खेल अधिकारी अशोक खंडारे, पीबी इंगले, एलजे वानखडे, भारत थुल, मिलिंद कांबले, मोहन इंगले, लाभेश्वर रंगारी, राजेश फुले, नाना रमतकर, आनंदराव इंगले आदि की उपस्थिति रही. बाबासाहब का जयघोष कर संविधान वाचन किया गया.

Back to top button