मानसून से पूर्व नालियों की समस्या की जाए हल
इंसाफ युवा शक्ति संगठन की मांग

* यासीर भारती ने प्रशासन के समक्ष रखी समस्या
अमरावती/दि.27-मानसून से पूर्व शहर में नालियों की सफाई काम पूरा करना आवश्यक है. पिछले कुछ दिनों से जिले में बारिश का सिलसिला जारी है. मानसून पूर्व हुई बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है. शहर के लालखडी रिंग रोड स्थित सरकार पैलेस के सामने गंदा पानी भर गया है. उक्त के पास की बस्ती का पानी यहां जमा हो रहा है. जिसके कारण परिसर में बदबू फैल रही है. जिससे पूरे बस्ती वालों को बहोत तकलीफ हो रही है. इस समस्या पर ध्यान केंद्रीयत कर जल्द से जल्द नालियों की सफाई काम किया जाए, यह मांग इंसाफ युवा शक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष यासीर भारती ने मनपा प्रशासन से की. उन्होंने कहा कि, उक्त क्षेत्र के पास ही मस्जिद भी है. गंदगी के कारण नमाजियों को बहोत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. गंदे पानी की निकासी के लिए कोई रास्ता नही है. बड़ी नाली बंद होने के कारण समस्या बढ गई है.
इंसाफ युवा शक्ति संघटन के संस्थापक अध्यक्ष यासीर भारती को बस्ती वालों ने स्पॉट पर बुलाकर समस्या बताई. यासीर भारती ने पूरे एरिये का सर्वे भी किया. अगर जल्द से जल्द ये समस्या हल नहीं होती है तो बस्ती वालो के साथ मनपा कार्यालय में यह का गंदा पानी फेकेंगे और आक्रामक आंदोलन करेंगे, यह चेतावनी यासीर भारती ने मनपा प्रशासन को दी है. इस के साथ ही नूर नगर नं 2 दादू भाई के रेचे की पीछे की सर्विस नाली का भी यासिर भारती ने निरीक्षण किया. यह एरिया पिछले 20 बरसों से बसा है, लेकिन अब तक विकास से वंचित है. यहां पर कच्ची नाली होने के कारण नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है तथा रोड पर बह रहा है. क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए यहां पर जल्द से जल्द पक्की नाली का निर्माण किया जाए, यह मांग यासीर भारती ने विधायक व मनपा आयुक्त से की है.