पाकीजा कॉलोनी परिसर की पेयजल की समस्या हुई हल
विधायक सुलभा खोडके की निधि से डाली गई पाईप लाईन
अमरावती/ दि. 10- विधायक सुलभा खोडके की निधि से जमील कालोनी प्रभाग के पाकिजा कालोनी, इकबाल कालोनी, गुलीस्ता नगर परिसर के पीने के पानी की समस्या हल हुई है. जिसके लिए राकां के ब्लांक अध्यक्ष सनाउल्ला खान, महासचिव नदीम मुल्ला ने प्रयास किए थे. जमील कॉलनी प्रभाग के पाकिजा कॉलोनी, इकबाल कॉलानी, गुलीस्ता नगर में पिछले कई सालों से पीने के पानी की समस्या जटिल हो गई थी.
* मजीप्रा के अधिकारी से की गई थी शिकायत
ंपाइप लाइन काफी पुरानी होने से नलों में पानी नहीं आता था. इस बारे में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सना उल्ला खान व नदीममुल्ला को क्षेत्रवासियों ने जानकारी दी. जिसके चलते उन्होंने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारी सालुंके व लोखंडे को निवेदन देकर इस बारे में शिकायत की थी. विधायक सुलभा खेाडके ने तत्काल निधि उपलब्ध करवाकर नई पाईपलाइन डलवाने हेतु आदेश दिए. 1 महिने के भीतर पीने के पानी की नई पाइपलाइन डलवाने का काम शुरू किया, पाकीजा कालोनी से मास्टर्स फक्शन हाल के पास पानी की पाईप लाइन का काम जारी किया गया. इस अवसर पर मो. शकील, आरिफ भाई मैकेनिक, शाहरूख खान, शाहीन बानो, रूख्साना बाजी, आशिया बानो, शबीना बी, ऋतुराज राउत, संकेत बोके, साबीर पहलवान, सादिक शेख, दिलबर शहा, हबीब खान ठेकेदार, वाहिद खान, अबरार खान उपस्थित थे.