अमरावती

मिट्ठू नाला के बाढ पीडितों की समस्या का निराकरण किया जाए

मंगेश फुरकंडे व बाढ पीडितों की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – कापूसतलनी स्थित गाडगेबाबा मंदिर परिसर में पिछले जून महीने में मिट्ठू नाला में बाढ आने से 4 से 5 फुट तक पानी लोगों के घरों में घुस गया था. जिसमें उन लोगों का अनाज व घर में रखी साधन सामग्री भी खराब हो चुकी थी. इससे पहले 2007 में भी बाढ आयी थी तब भी परिसर के रहने वाले नागरिकों के घरों पानी घुस जाने से बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था.
तत्काल बाढ पीडितों की समस्याओं का निराकरण किया जाए और जो घर बाढ के चलते ढह गए थे तत्काल घरकुल की योजना में बाढ पीडितों को शामिल कर तत्काल उनका पुर्नवसन किया जाए और मिट्ठू नाले का गहराईकरण किया जाए, व कायमस्वरुप समस्याओं का निराकरण किया जाए ऐसी मांग जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर मंगेश दयाराम फुरकंडे व गाडगेनगर परिसर के बाढ पीडितों ने की. इस समय मंगेश फुरकंडे, संतोष चिंचोलकर, अनिल फुरकंडे, संजय कालबांडे, मिथुन शेवाणे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button