अमरावती

पिछडावर्गीयों के प्रमोशन की समस्या कायम

चोरपगार का कर्मचारियों को रास्ते पर उतरने का आवाहन

चांदुर बाजार/प्रतिनिधि दि.३ – दो दिन पहले मंत्रालय के पिछडावर्गीय अधिकारियों को बेदखल कर मंत्रालय के कक्ष अधिकारी के प्रमोशन का आदेश निकलने से फिर एक बार पिछडावर्ग अधिकारियों का विचार नहीं किया गया. उनको निराश करने का काम राज्य सरकार कर रही है. इस कारण मनोबल टूटने न देते हुए परिवार समेत रास्ते पर उतरने का आवाहन महाराष्ट्र राज्य पिछडावर्गीय स्वतंत्र अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विजय कुमार चोरपगार ने प्रसिध्दी पत्रक द्वारा किया है.
विजय कुमार चोरपगार द्वारा दिए गये पत्रक के अनुसार पिछडावर्गीय अधिकारियों को बेदखल करने के लिए ही जल्दबाजी में राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. उस पृष्ठभूमि पर समूचे पिछडावर्गीय अधिकारियों को एक होना जरूरी है. राज्य स्तर पर आरक्षण हक्क कृति समिति की ओर से न्यायालयीन व लोक आंदोलन हर रोज अधिकाधिक तीव्र कर रहे है. प्रमोशन में आरक्षण यह प्रश्न जैसे अधिकारी कर्मचारियों का है. वैसा भी वह सरकार के विरोधी निर्णय के कारण बाधित हुए पिछडावर्गीय अधिकारी ही नहीं तो पिछडावर्गीय समाज ही इस निर्णय से बाधित हुआ है. इस कारण वह एक सामाजिक समस्या निर्माण हुई है. तब इस गंभीर मुददे की दखल लेकर पिछडावर्गीय समुदाय के हर घटक ने इस निर्णय संबंधी राज्य सरकार को जवाब पूछना चाहिए और आंदोलन में शामिल होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button