अमरावतीमहाराष्ट्र

सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्या हल की जाए

साने गुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की मांग

मोर्शी/दि.12-शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर चर्चा व निपटारा करने के लिए जिला परिषद शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में सभी सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन की पेंशन अदालत अमरावती में हुई. इस पेंशन अदालत में साने गुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख व किशोर मानकर ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की लंबित समस्या रखी. जिसमें चयन श्रेणी की ओर हो रही अनदेखी के बारे में अवगत कराया गया. जिस पर आगामी दो माह में प्रक्रिया पूर्ण हो, इसके लिए प्रयास कर संबंधितों को सूचित किया जाएगा, ऐसा प्रशासन की ओर से कहा गया. सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्या, बच्चों की शिक्षा आदि के लिए पैसों क जरूरत होती है. उन्हें मिलने वाला लाभ समय पर मिलें, ऐसी अपेक्षा होती है, लेकिन उपदान, अंशराशीकरण, पेन्शन विक्री आदि लाभ समय पर नहीं मिलता, उसी प्रकरण गटबीमा के लंबित प्रकरण, आदि सहित अन्य समस्या रखी गई. जिस पर प्रशासन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्या हल नहीं हुई तो संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी राजेंद्र देशमुख, किशोर मानकर, एच. पी. खैर, अशोक पारडे, बाबुराव वानखडे, भरत राउत ने दी. पेंशन अदालत में शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित सभी तहसील के अधीक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button